समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री का पुतला फूँक कर किया विरोध प्रदर्शन

Share

उत्तर प्रदेश के जनपद अमेठी मे समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने शनिवार को गौरीगंज तिराहे पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूँक कर किया विरोध प्रदर्शन

सपा नेता व ज़िला पंचायत सदस्य, एडवोकेट सूबेदार यादव ने कहा 5 मई को आयोजित नीट यूजी परीक्षा में पेपर लीक, धांधली व नेशनल टेस्टिंग एजेंसी,एनटीए,द्वारा अनियमितता के गंभीर आरोप हैं।नेशनल टेस्टिंग एजेंसी,एनटीए, ही पेपर लीक व धांधली प्रकरण में मुख्य भूमिका में है।

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नीट की परीक्षा रद्द करके दोबारा परीक्षा आयोजित करने की माँग 

परीक्षा रद्द किए बिना ही पेपर लीक व धांधली से लाभान्वित सभी छात्रों को चयन प्रक्रिया से बाहर कर देना कतई संभव नहीं है।इस मामले में छात्रों को न्याय सुनिश्चित हो इसके लिए पेपर रद्द कर पुनर्परीक्षा आयोजित किया जाना ही एक मात्र विकल्प है।

ऐसे में शिक्षा मंत्री जो भी तर्क नीट परीक्षा रद्द करने से इन्कार करने के लिए दे रहे हैं बेबुनियाद हैं दरअसल उनका मकसद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का बचाव और सरकार के विरुद्ध बने माहौल को ठंडा करना।

कार्यकर्ताओं ने  केंद्रीय शिक्षा मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप 

लेकिन शिक्षा मंत्री का इस मामले मे जिस तरह की भूमिका है उसमें उनके रहते केंद्र सरकार से छात्रों को न्याय की उम्मीद कतई नहीं है। इसी लिए शिक्षा मंत्री के इस्तीफा की मांग जोर पकड़ रही है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की साख में कितनी बड़ी गिरावट है इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि आज नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 25-27 जून को आयोजित होने वाली सीएसआईआर यूजीसी-नेट परीक्षा को स्थगित कर दिया गया।

क्योंकि 18 जून को आयोजित यूजीसी-नेट परीक्षा में एक दिन पहले ही पेपर सोशल मीडिया में वायरल हो गया।व्यायाम से लेकर नीट तक रिकॉर्ड भ्रष्टाचार के अनगिनत उदाहरण हैं। सी-सैट से लेकर अग्निवीर, एनटीपीसी जैसे चयन प्रक्रिया संबंधी विवादों की भरमार है।

चाहें पेपर लीक व धांधली प्रकरण हो अथवा चयन प्रक्रिया संबंधी विवाद, इसमें छात्रों की ऊर्जा आंदोलन व न्यायिक प्रक्रिया में जायज होती है और अनेकों न्यायिक प्रक्रिया के पचड़े में वर्षों तक फंसी रहती हैं।

इसका एक परिणाम यह होता है कि बेरोज़गारी के इस आलम में छात्रों को निराश ही होना पड़ता है। इस मौक़े पर पंकज शुक्ला ज़िलाध्यक्ष छात्रा सभा,उदय प्रताप सिंह ज़िलाध्यक्ष मुलायम सिंह यूथब्रिगेड ,अनिरुद्ध यादव , उन्नत ओझा,सऊद फैज़,सचिन मौर्य,अभय यादव,अरमान , गौरव वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।