सेक्सटार्शन गैंग ने अश्लील वीडियो दिखाकर फंसाया,लाखों रुपये हड़पे

Lucknow महानगर कोतवाली में दर्ज कराया मुकदमा

लखनऊ । सावधान…अंजान नंबर की वीडियो कॉल आपको फंसा सकती है। सेक्सटार्शन गैंग ने अश्लील वीडियो कॉल कर अधेड़ को फंसाया। फिर वायरल वीडियो पर कार्रवाई का भय दिखाकर जालसाजों में 3.64 लाख रुपए ऐंठ लिए। जालसाज ने दिल्ली साइबर सेल इंस्पेक्टर, यूट्यूब मालिक के नाम पर कार्रवाई से बचाने का आश्वासन दिया।

डिमांड बढ़ती देख पीड़ित को शक हुआ। पीड़ित ने शुक्रवार को महानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि साइबर क्राइम सेल की मदद से पड़ताल की जा रही है। पेपर मिल कालोनी स्थित मेट्रो सिटी में 50 वर्षीय रमेश (काल्पनिक नाम) परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले अनजान नम्बर से व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल आई। फोन के पीछे एक नग्न युवती दिखाई दी। यह देख वे घबरा गए और कॉल काट दी। कुछ देर बाद दूसरे नम्बर से कॉल आई। फोनकर्ता ने खुद को नई दिल्ली साइबर क्राइम से इंस्पेक्टर एसएन श्रीवास्तव बताया। कहा कि आपकी नग्न युवती संग इंजॉय का वीडियो वायरल हो रहा है।

दिल्ली साइबर सेल इंस्पेक्टर, यूट्यूब मालिक बनकर फंसाया

फर्जी इंस्पेक्टर बने जालसाज ने एक यूट्यूब के संजय सिंह का नंबर देते हुए बात करने को कहा। डरकर पीड़ित ने कॉल की तो जालसाज ने कहा कि वीडियो वायरल नहीं होगा। इसके लिए आपको सरकारी नियमों के तेहतन 71,500 रुपए का जुर्माना देना होगा, जिसमे 1500 काटकर शेष रुपए वापस कर दिए जाएंगे। ठगी से अंजान पीड़ित ने रुपए ट्रांसफर कर दिए। फिर कहा कि युवती ने तीन वीडियो बनाए थे। लिहाजा आपको अभी 1.43 लाख रुपए जमा करने होंगे। बदनामी से बचने के लिए पीड़ित ने रुपए जमा कर दिए।

जालसाज ने वीडियो डिलीट कर व्हाट्सएप पर भेजा। कहा कि साइबर इंस्पेक्टर को भेज दीजिए। पीड़ित ने भेजा तो फर्जी साइबर इंस्पेक्टर ने कहा कि फाइल क्लोज हो गई है। सिर्फ आईजी साहब को क्लीन चिट पर साइन करना है। कल साइन कर आपके 2.10 लाख रुपए वापस कर दिए जाएंगे। अगले दिन कॉल कर कहा की वीडियो बनाने वाली युवती ने खुदकुशी कर ली है।

कुछ फोटो भेजकर कहा कि मृतका के घरवाले धरने पर बैठे हैं। आईजी साहब आ जाएं तब बताते हैं। फिर कहा कि मृतका के घरवाले पांच लाख मांग रहे हैं। किसी तरह ढाई लाख पर मनाया गया है, जो आपको देने होंगे। पीड़ित ने 1.50 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। मांग बढ़ती देख पीड़ित को शक हुआ। पड़ताल की पता चला कि उसके साथ 3.64 लाख की ठगी हुई है। गुरुवार को साइबर क्राइम सेल में शिकायत करने के बाद पीड़ित ने शुक्रवार को फर्जी इंस्पेक्टर, यूट्यूब के संजय सिंह व एक अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।