अमेठी जनपद के गौरीगंज की रहने वाली युवती ने थाना पहुँच करके थाना प्रभारी को लिखित प्रार्थना पत्र देकरके एक युवक के ऊपर सादी का झांसा देकरके उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।पूरा मामला अमेठी जनपद के जिला मुख्यालय गौरीगंज के खरांवा गांव की रहने वाली 18 वर्षीय युवती ने मंगलवार को अपने परिजनों के साथ थाना गौरीगंज पहुँच करके लिखित प्रार्थना पत्र दे करके एक युवक ईदुल हंसन पुत्र शेर अली के ऊपर यह आरोप लगाया है।
युवक ने शादी से किया इनकार युवती थाना पहुँच करके प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार
आरोप लगाते हुए पीड़िता ने बताया की उसके साथ उसी गांव के ही रहने वाले एक युवक जिसका नाम ईदुल हंसन पुत्र शेर अली ने शादी का झांसा देकर लंबे समय तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा उसके बाद लड़के ने लड़की से शादी करने की बात को इनकार कर दिया यही नहीं जब इस मामले की पूरी जानकारी होने पर लड़की के परिजन लड़के के घर पहुंचे तो उन्होंने इस बात से इनकार किया कि उनकी लड़की से उनके लड़के का कोई संबंध नहीं है।
लड़के के घर वालों ने लड़की के साथ की मारपीट और जान से मारने की दी धमकी
लड़के पक्ष के लोगों ने लड़की के साथ मारपीट भी किया और लड़की ने यह भी बताया की वो लोग मुझे जान से मारने की धमकी दिए हैं। वहीं लड़की ने बताया की उसके साथ अन्याय हुआ है इसकी जांच की जाए जिस पर मौके पर पुलिस ने जांच करने की बात कही मगर बाद में पीड़ित परिजनों ने यह बताया कि पुलिस द्वारा किसी भी तरह की कार्रवाई न किए जाने से पीड़ित परिजन काफी परेशान है, ऐसे में देखा जाए तो एक तरफ जहां नारी सुरक्षा को लेकर अमेठी जनपद समेत पूरे उत्तर प्रदेश में तरह-तरह की योजनाएं चलाई जा रही है वहीं दूसरी तरफ अगर देखा जाए तो नारी सुरक्षा पूरी तरह से धूमिल होती देखी जा सकती है