लखनऊ मे समाजसेवी अरशद हिन्दुस्तानी का हुआ स्वागत।
लखनऊ के डालीगंज मे नौजवान साथियों ने समान शिक्षा संघर्ष मोर्चा टीम के साथी कवि समाजसेवी अरशद हिन्दुस्तानी का स्वागत किया गया।
जो पूरे देश मे राधेश्याम के नेतृत्व मे शिक्षा एक समान हो के लिए संघर्ष करते है साथ ही बच्चों मे कापी क़लम वितरण करते हैं और शिक्षा के महत्व को लोगों मे जनजागरण कर बताते है।
उनके इस सराहनीय कार्य को देखकर लखनऊ के लोग काफी प्रेरित हुए और उन्हें लखनऊ बुलाकर उनका स्वागत किया गया ।
इस मौक़े पर उन्होंने कहा देश की तरक्की या गरीब की तरक्की का मात्र एक उपाय शिक्षा है और देश शिक्षा एक समान कानून लागू हो इस जोर दिया ।
जिससे देश के गरीब बच्चों को भी शिक्षा का समान अवसर मिले ।
इस मौक़े पर जुबेर अहमद ,मोहम्मद समरान , बरकत अली, नफीस अख्तर, मोहम्मद अदनान , मोहम्मद यूनूस , मोहम्मद आमिर , मोहम्मद आकीब आदि लोग उपस्थित रहे ।