भव्य कलश यात्रा के साथ शिवमहापुराण कथा प्रारम्भ

Share

कलश यात्रा में भक्तों ने लगाये हर-हर महादेव के नारे

 

युवा मीडिया (ब्यूरो) ललितपुर| के बॉंसी में सावन के पवित्र महीने मे होने जा रही संगीतमय श्री शिवमहापुराण कथा एवं इक्कीस लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण ,सवा लाख महामृत्युंजय जाप, शिवार्चन महोत्सव निम्न तिथियों में होने जा रहा है,इस महोत्सव के उपलक्ष् में आज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भव्य कलशयात्रा निकाली गई ,कलश यात्रा में बच्चे धर्म ध्वजा थामे हुए हर हर महादेव के जयकारे लगा रहे थे, वहीं महिलाएं कलश रखें हुए मंगलगीत गाते चल रही थी,डीजे पर धार्मिक संगीत बज रहे थे, यात्रा में घोड़े पर रामकिशोर बबेले अकेला महाराज जी एवं रथ पर कथा प्रवक्ता पं.श्री शिवशंकर शास्त्री जी चल रहे थे,

यात्रा में पुरुष,महिलाएं, बच्चे, अधिक जनसंख्या में सामिल रहे,

कलशयात्रा का शुभारंभ कथा स्थल लालजी मंदिर मैंन रोड बॉंसी से किया गया, यात्रा मैन रोड होते हुए श्री टौरिया हनुमान मंदिर पहुंची जहां पर टौरिया सरकार को नमन किया गया,

टौरिया हनुमान मंदिर से यात्रा मनतालाब हनुमान मंदिर पहुंची वहां पर वैदिक आचार्यों के द्वारा विधिविधान से कलशों का पूजन कराया गया एवं कलशों में जल भरवाया गया,कलश यात्रा जखौरा रोड होते हुए इमली पुरा के रास्ते मैन सब्जी बाजार होते हुए मैन रोड़ पहुंची जहां पर श्री रघुनाथ जी मंदिर के पुजारी रामप्रकाश पस्तोर द्वारा श्री शिवपुराण का तिलक लगाकर पूजन किया गया, यात्रा मैन रोड होते हुए श्री हजारिया महादेव मंदिर (बडा़ तालाब)पहुंची जहां आचार्यों के द्वारा कथा व्यास पं.श्री शिवशंकर शास्त्री जी एवं कथा यजमान विनोद उर्फ रौनू बूखारिया के द्वारा हजारिया महादेव का पूजन कराया गया, कलशयात्रा प्रस्थान करते हुए कथा स्थल पर पहुंची जहां पर बैठकी पूजन कर महाराज जी ने प्रथम दिवस की कथा प्रारम्भ की,

प्रथम दिवस की कथा सुनाते हुए महाराज जी ने शिवमहापुराण कथा महात्व की कथा सुनाते हुए कहा शिव संसार के विषम से भी विषम संकट हरने बाले देवो के भी देव ,देवाधी देव महादेव हैं,

शिव की शरण में जाने से समस्त कष्ट मिट जाते हैं,कथा आयोजक महन्त श्री दामोदर दास जी महाराज,लाल जी मंदिर बॉंसी,(गौ संत सेवा ट्रस्ट अयोध्या धाम) पूजन आचार्य पं.श्री कमलेश शास्त्री जी, पं. श्री रामकिशोर बबेले “अकेला जी” महाराज,पं.श्री नीरज गंगेले शास्त्री जी ,

यात्रा में महन्त जगत रामदास जी महाराज , अकेला महाराज, संत दास, पाल बाबा, माखन दास,विनोद बुखारिया ,भैया लाल पुलैया ,गजानंद सुमन ,एड अखिलेश खरे ,आशीष यादव ,मुन्ना लाल तिवारी ,रितेश यादव ,राहुल सुमन ,अमित सिकदार ,लोकपाल रैकवार ,हल्लू विश्वकर्मा,पहाड़ सिंह, एड इंद्रपाल सिंह, रविन्द्र कुमार गुप्ता,सोनू यादव, विकेंद्र यादव,दुर्गा यादव, संजू नामदेव, पवन सुमन,केहर यादव, अभिनय गुप्ता, जोनी यादव,रामगुलाम यादव, रमेश सुमन, अरूण गंगेले,दुर्ग पठेले, गौरीशंकर (पप्पू नामदेव) ,पहलाद खटीक, हरप्रसाद मोदी पत्रकार, रवि बबेले ,पं.गोपाल दुबे शास्त्री,रोहित नामदेव,प्रांजल पुरोहित आशू महाराज, मोहन कुशवाहा ,एवं सैकडो महिलाएं मौजूद रही !

अरविन्द कुमार पटेल के साथ रोहित नामदेव बॉंसी की रिपोर्ट