एसपी नें किया,18 निरीक्षक, उपनिरीक्षक का तबादला

Share

 

अमेठी जनपद में अभी तक थानों कि जिम्मेदारी लेकर चल रहे सात दरोगाओं की कुर्सी छिन गई है। वहीं साइड में पड़े छह दरोगाओं के हाथ में थानों की कमान सौंप दी गई है। अमेठी पुलिस अधीक्षक ने ट्रांसफर आदेश जारी करते हुए 18 निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदल दिए हैं। लोकसभा चुनाव की मतगणना समाप्त होने के चार दिन बाद ही एसपी अनूप सिंह ने बड़े पैमाने पर थानों के प्रभारी बदल दिए।

कई को मिला थाना प्रभारी का चार्ज, तो कई प्रभारियों की छिन गई कुर्सियां

शुक्रवार की देर रात जारी स्थानांतरण आदेश में गौरीगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रहे शिवाकांत त्रिपाठी को अपराध शाखा भेज दिया गया। अमेठी कोतवाली के प्रभारी कृष्णमोहन सिंह को पुलिस कार्यालय में मानीटरिंग सेल की जिम्मेदारी दी गई है। इन्हौंना थाने के एसएचओ पंकज द्विवेदी को लोक शिकायत प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है। फुरसतगंज एसओ प्रवीण सिंह डायल 112 के प्रभारी बनाए गए हैं। वहीं रामगंज के थानाध्यक्ष रहे देवेन्द्र सिंह को प्रभारी जन सूचना प्रकोष्ठ बनाया गया है। भाले सुल्तान थाने के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार और संग्रामपुर के प्रभारी निरीक्षक श्री राम को रिजर्व पुलिस लाइन भेजा गया है।

कई थाना प्रभारी हुए इधर से उधर

मुसाफिरखाना के प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह को जामो कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। वहीं जामो कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रहे विवेक सिंह को मुसाफिरखाना का प्रभार मिला है। मोहनगंज के प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार यादव को फुरसतगंज कोतवाली की नई जिम्मेदारी दी गई है।

पुलिस अधीक्षक के पीआरओ का भी हुआ तबादला 

पुलिस अधीक्षक के पीआरओ रहे बृजेश सिंह को मोहनगंज कोतवाली का चार्ज दिया गया है। चुनाव सेल प्रभारी श्याम नारायण पांडेय को गौरीगंज प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है । अपराध शाखा में तैनात रहे अजयेन्द्र पटेल को रामगंज और ईश नारायण मिश्र को संग्रामपुर कोतवाली की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डायल 112 प्रभारी अमरेन्द्र सिंह एसओ इन्हौंना बनाए गए हैं। वहीं गौरीगंज कोतवाली के एसआई दयाशंकर मिश्र भाले सुल्तान थाने के नए थानेदार बनाये गये हैं। चुनाव सेल में तैनात एसआई संदीप राय को एसपी ने अपना पीआरओ बनाया है। इस तरह से एसपी द्वारा नई जिम्मेदारियां दी गई हैं।