नकाबपोश बदमाशों द्वारा मंदिर के पुजारी पर हुआ था जानलेवा हमला

Share

गुलफाम अहमद, युवा मीडिया

सुल्तानपुर (ब्यूरो)। स्थानीय ग्राम बौढ़िया बालमऊ के प्राचीन एवं प्रतिष्ठित हनुमान मंदिर के पुजारी व आरएसएस के धर्म जागरण समन्वय अंतर्गत कार्यरत जिला संस्कृति प्रमुख पंडित दिवास चंद्र पाण्डेय पर अज्ञात बदमाशों द्वारा प्राण घातक हमला किया गया, जिसमें वे बाल-बाल बचे किंतु शरीर पर गंभीर चोटें आई।

पुजारी की फाइल फोटो!

हनुमान मंदिर बौढ़िया बालमऊ में नियमित सेवा व पूजा हेतु जाने वाले पंडित दिवास चंद्र पाण्डेय 18 जुलाई दिन गुरुवार को प्रतिदिन की तरह पूजन कर रहे थे जैसे ही नैवेद्य (प्रसाद)अर्पित कर गर्भ ग्रह के बाहर मंदिर प्रांगण में भगवान के भोग ग्रहण करने की प्रतीक्षा में बैठे थे, इतने में पहले से घात लगाकर तैयार कुछ बदमाशों द्वारा जिन्होंने गमछे द्वारा अपना सिर व मुंह पूरी तरह से छिपा रखा था।

अचानक जोरदार प्राण घातक हमला कर दिया। बदमाश लाठी डंडे एवं कुछ अन्य हथियार से लैस थे। दो बदमाशों द्वारा किए गए लाठी के जोरदार प्रहार से पुजारी को हाथ व पेट पर गहरी चोटे आई जबकि अन्य प्रहार दरवाजे व दीवार पर पडने से लाठियां टूट गई ।

हमला होते ही पुजारी द्वारा जोर से शोर मचाते हुए अगल-बगल के लोगों को बुलाया गया था । इस घटना के चक्षु साक्षी व पुजारी की आवाज सुनने वाले लोग दौड़ पड़े। बदमाश डर सहम कर अन्य हथियार सहित पूर्व दिशा में भीटा पर स्थित झाड़ियों मे भाग खड़े हुए।

बहुत से गांव वालों ने घेराबंदी कर भीटा व झाड़ियों की छानबीन की, किंतु भीटा के दूसरी तरफ पहले से ही तैयार अन्य बाइक सवार साथियों के साथ बदमाश फरार हो गए । तत्काल डायल 112 व एसएचओ करौदी कला को फोन पर सूचना दी गई जिनके द्वारा जांच तो की गई किंतु अभी तक प्रकरण न तो पंजीकृत किया गया और न ही कोई प्रभावी कार्रवाई की गई।

उक्त घटना से सभी क्षेत्र वासियो मे दहशत व्याप्त है व बदमाशों तथा उनके गैंग का मनोबल ऊंचा हो रहा है।