तेज रफ्तार बस ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर (वरिष्ठ संवाददाता ज्ञानेश मिश्रा हरदोई)

Share

दर्दनाक दुर्घटना में 2 युवकों की मौत

हरदोई। जगदीशपुर से सांडी रोड पर थाना क्षेत्र में निकट पक्षी विहार के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया।

इस हादसे में बाइक सवार दो मौसेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक युवक बाइक समेत बस में फंसकर करीब 100 मीटर तक घिसटता रहा। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। सड़क हादसा शुक्रवार की शाम 6.30 बजे के करीब हुआ।

लोगों के अनुसार, बाइक सवार दो युवक सांडी कस्बा की ओर आ रहे थे। इसी दौरान दिल्ली जा रही स्लीपर बस ने मोटर झील के पास पक्षी विहार के सामने मोटरसाईकिल में टक्कर मार दी। इस टक्कर से बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। बाइक सवार दो युवक मौसेरे भाई थे।