Lucknow: युवक ने तमंचे से खुद को मारी गोली              

लखनऊ । मडिय़ांव इलाके के फैजुल्लागंज में कबाड़ी का काम करने वाले अबरार उर्फ इमरान ने मंगलवार देर रात अवैध तमंचे से खुद को गोली मारकर जान दे दी। गोली की आवाज सुनकर उसका भाई पहुंचा तो अबरार खून से लथपथ जमीन पर पड़ा मिला। पड़ोसियों की मदद से अबरार को अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद से घटनास्थल पर पड़ताल करने के बाद तमंचा बरामद कर लिया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने तमंचा कब्जे में लिया, नहीं मिला सुसाइड नोट

एसीपी अलीगंज बृज नारायण सिंह ने बताया कि मूल रूप से सीतापुर के खैराबाद के जलालपुर बनका गांव निवासी अबरार उर्फ इमरान (25 वर्ष) फैजुल्लागंज स्थित सिन्हा कालोनी निवासी बड़े भाई मुस्तफा के साथ रहता था। यहां रहकर वह कबाड़ी का काम करता था। भाई मुस्तफा ने बताया कि मंगलवार देर रात वह सो रहा था तभी गोली की आवाज सुनकर उसकी आंख खुल गई। दूसरे कमरे में गया तो देखा कि खून से लथपथ अबरार जमीन पर पड़ा हुआ था। यह देख घर में चीख-पुकार मच गई। कंट्रोल रूम पर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।                            

इंस्पेक्टर मडिय़ांव शिवानंद मिश्रा ने बताया कि मौके पर जांच की गई, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। न किसी को वीडियो कॉल या मैसेज किया गया था। ऐसे में आत्महत्या का कारण पता नहीं लग सका है। खुदकुशी की वजह पता लगाने के साथ पुलिस इस बात की भी जानकारी जुटा रही है कि अबरार के पास तमंचा कहां से आया।

यह भी पढ़ेLucknow: वीडियो को वायरल, दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

गुस्से में तोड़ दिया था अपना मोबाइल

इंस्पेक्टर मडिय़ांव के मुताबिक, पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि अबरार किसी बात को लेकर तीन-चार दिन से परेशान चल रहा था। दो दिन पहले गुस्से में उसने अपना मोबाइल तोड़ दिया था।

इसपर परिजन ने परेशानी का कारण पूछा था, लेकिन कुछ बताया नहीं था। अबरार तमंचा कहां से लाया था। इसकी जानकारी किसी को नहीं है।

यह भी पढ़ेLucknow: पुलिस कस्टडी में अमन की मौत के बाद अब गैंगरेप मामले में सियासत गरम

   पोस्टमार्टम में कमर में फंसी मिली गोली

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। डाक्टरों को मृतक की कमर में गोली फंसी मिली है। आशंका जताई जा रही है कि अबरार ने खड़े होकर खुद पर गोली चलाई है, जिससे गोली ऊपर से नीचे की तरफ गई और कमर में जा कर फंस गई। इससे अबरार की मौके पर ही मौत हो गई थी।