ठेकेदार ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्त्या

Share

 

अमेठी जनपद के थाना मोहनगंज के अन्तर्गत ग्राम पूरे दशवन्त सिहं बी मजरे खानापुर चपरा के मूल निवासी अमर जीत सिंह जिसकी उम्र 50 वर्ष ने एक असलहे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या हत्त्या कर ली।थाना मोहनगंज में उनके पुत्र आशुतोष सिंह ने प्रार्थनापत्र देकर पुलिस को जानकारी दी ।

मौके पर पहुंच करके घटना की छानबीन में जुटी पुलिस 

वहीं सूचना मिलने के पश्चात थाना मोहनगंज की पुलिस मौके पर पहुँच करके शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वहीं
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमर जीत सिंह  थाना जगदीशपुर पूरे हरपाल के मूल निवासी थे जो ननिहाल में रहते थे इनके पिता जयदयाल सिंह जो प्राथमिक विद्यालय मे सरकारी शिक्षक थे। ये दो भाई थे बड़े भाई समरजीत सिंह घर पर रहकर खेती किसानी का कार्य करते थे।

बिजनेस इंटरलॉकिंग के अलावा ठेकेदारी का काम करता था मृतक

और अमरजीत सिंह अपना बिजनेस इन्टरलाकिग, पीडब्ल्यूडी, के अलावा जिलापंचायत की ठेकेदारी का काम, के अलावा पेट्रोलियम के कान्ट्रेक्टर होने के नाते नई पुरानी टंकी का काम देखते थे। अभी सात माह पूर्व अपने ननिहाल पर भवन निर्माण कार्य करवा रहे थे उसी में गेट जाम करवाया था। लेकिन गेट सही जाम न होने के कारण गेट खोलते समय उनके ऊपर गिर गया था जिससे उनको काफी चोटे भी आई थी और दाहिना पैर फेक्चर हो गया था वहीं इनकी ठेकेदारी कार्य का काम कई जगह चल रहा था काम काज देखने के लिए अपने नजदीकी लोगो को जिम्मा सौंपा था।

कामकाज को लेकर मानसिक तनाव में रहता था मृतक 

और उनका बेटा आशुतोष सिंह की उम्र 18 वर्ष जो बाहर रहकर पढ़ाई करता था। कुछ महीने से मृतक काम काज को लेकर मानसिक काफ़ी तनाव में रहते थे। की अचानक बीती रात एक असलहे से गोली मारकर आत्महत्या करने की जानकारी मिलने पर परिवारजनों में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस मृतक के बेटे आशुतोष सिंह के प्राप्त प्रार्थना पत्र को लेकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। मृतक के एक पुत्र आशुतोष सिंह एक पुत्री आन्सी सिंह है जो दोनों बच्चे पढ़ाई करते है। लड़के ने थाना मोहनगंज में प्रार्थनापत्र पत्र दिया है। वहीं इस संबंध में क्षेत्राधिकारी तिलोई डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया की मृतक ने गोली मारकर आत्महत्या की गई है। असलहा निजी था या अवैध इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।