लखनऊ। सास-ससुर के कारण हमारे रिश्ते अच्छे से नहीं चल सके। अगले जन्म में भी तुम ही मेरी पत्नी के रूप में मिलना। हम दोनों के बीच कुछ गलतफहमियां हुईं। पत्नी के नाम सुसाइड नोट लिखकर रायबरेली के एक युवक ने निगोहां रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। पास में युवक की बाइक खड़ी मिली।
एक दिन से वह लापता था। रायबरेली के शिवगढ़ पड़ोरा निवासी राजेश सिंह के मुताबिक बेटे अजीत उर्फ शानू सिंह (27) की शादी आठ वर्ष पहले बाराबंकी की रहने वाली जूही से हुई थी। चार वर्ष से बहू मायके में रह रही थी। दोनों के बीच मुकदमा चल रहा था। इसको लेकर बेटा परेशान रहता था। गुरुवार शाम को अजीत कुछ देर में आने की बात कहकर बाइक से निकला था। देर रात तक घर न आने पर उसकी तलाश की पर कुछ पता नहीं चला। शुक्रवार को जीआरपी द्वारा निगोहां रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक के किनारे अजीत का शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर उन्होंने शव की शिनाख्त बेटे अजीत के रूप में की।
कुछ दूरी पर खड़ी मिली बाइक
जीआरपी दरोगा श्रीकृष्ण देव वर्मा के मुताबिक ट्रैक मैन की सूचना पर निगोहां स्टेशन के पास मिले अजीत के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की गई। कुछ दूरी पर अजीत की बाइक भी खड़ी मिली। अजीत के पास से मिले मोबाइल फोन से परिवार को सूचना दे दी गई।