लखनऊ । पारा थाना क्षेत्र स्थित आगरा-एक्सप्रेस के जीरो प्वाइंट पर ट्रैफिक पुलिस को इंट्री शुल्क देने से मना करने पर डबल डेकर बस चालक की पिटाई कर दी। वसूली की मांग कर रहे ट्रैफिक कर्मियों की वीडियो बनाने पर सिपाही ने मैनेजर का मोबाइल फोन छीन लिया और साथियों को बुलाकर पिटाई कर दी।
ट्रैवेल्स एजेंसी के मैनेजर व टीएसआई ने एक दूसरे के खिलाफ पारा थाने में तहरीर दी। डीसीपी पश्चिमी ने पूरे मामले की जांच एसीपी काकोरी को सौंपा है। वहीं, मामले की जानकारी मिलने के बाद डीसीपी ट्रैफिक ने वसूली के लिए बस रोके जाने पर टीएसआई व दो सिपाहियों को सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दिए है।
दोनों पक्षों ने पारा थाने में दी तहरीर, एसीपी काकोरी को सौंपी गयी जांच
पारा के आलमनगर मुनेश्वरपुरम निवासी पिंटू सिंह भदोरिया उर्फ अरविन्द सिंह मिथिला ट्रैवेल्स के लखनऊ मैनेजर है। पिंटू के मुताबिक देर रात उनकी डबल डेकर बस बीआर 30 पीए 5659 दिल्ली से बिहार जा रही थी।
रास्ते में पारा के अगरा एक्सप्रेस-वे जीरो प्वाइंट पर क्यूआरटी ट्रैफिक टीएसआई राजेश कुमार मिश्रा, सिपाही विनीत कुमार चौहान गुज्जर व अंकित पोसवाल ने उसकी बस रोक ली और इंट्री के नाम पर चार हजार रुपए की मांग करने लगे। बस चालक बिहार निवासी तमन्ना ने मैनेजर से बात करने के लिए कहा। आरोप है कि इस पर सिपाही विनीत व अंकित ने उसे बस से घसीट कर पिटाई करने के बाद बस का चालान कर दिया।
सूचना मिलने के बाद पिन्टू सिंह साथी पवन और संजय के साथ मौके पर पहुंचे, तो ट्रैफिक कर्मियों ने उनसे अभद्रता करने लगे। उन्होंने विरोध कर वीडियो बनाना शुरू किया, जिसपर ट्रैफिक कर्मी भड़क गए और वह पिंटू की पिटाई करने लगे।
आरोप है कि आरोपित ट्रैफिक कर्मी करीब दर्जन भर अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया, फिर पिंटू को जबरन कार पर बैठाकर तिकोनिया की तरफ ले गए। साथी को पारा थाने पर न ले जाते देख संजय ने पिंटू के भाई और बस मालिक को सूचना दी, जिसके बाद ट्रैफिक कर्मियों ने उसे पारा थाने ले गए। वहीं, ट्रैफिक कर्मियों का आरोप है कि उन्होंने बस का चालान किया था।
ड्राइवर की सूचना के बाद कई ट्रवेल्स वाले मौके पर पहुंच गए और उन्होंने सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए मारपीट कर वर्दी फाड़ दी। डीसीपी पश्चिमी ओमवीर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर प्राप्त हुई है। पूरे मामले की जांच एसीपी काकोरी को सौंपी गयी है। वहीं डीसीपी सलमान ताज पाटिल ने बताया कि रात के वक्त क्यूआरटी यातायात संचालन के लिए लगाया जाता है। रात में बस को रोककर चालान करना गलत है।
ट्रैफिक दारोगा और दो सिपाही निलंबित, विभागीय जांच
डीसीपी ट्रैफिक के मुताबिक यातायात उप निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा, आरक्षी अंकित पोसवाल और आरक्षी विनीत कुमार चौहान की रात 21 से सुबह 9 तक आगरा एक्सप्रेसवे पर क्यूआरटी के रूप में ड्यूटी लगी थी। इनकी ड्यूटी क्यूआरटी के रूप में मार्ग पर सड़क दुर्घटना और जाम की समस्या उत्पन्न होने पर समय से कार्रवाई करने के लिए लगाई गई थी।
जबकि इनके द्वारा ड्यूटी के दौरान एक डबल डेकर बस को रोका गया और बस संचालक के मैनेजर व अन्य के साथ चालान को लेकर बहस व अनुशासनहीनता की गई। प्रथम दृष्टïतया आरोप सही पाए जाने पर दारोगा समेत उक्त तीनों लोगों को निलंबित करते हुए उनके विरूद्ध विभागीय जांच के आदेश दिये गये हैं।