लखनऊ पुलिस द्वारा पकड़े गए शातिर जीजा-साली, पलक झपकते ही फिल्मी अंदाज में उड़ा देते थे गले से सोने की चेन

Share

Lucknow Crime News: पीजीआई पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर देवर और देवर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों बड़ी चतुराई से लूटपाट करते थे। पूछताछ में युवकों की पहचान कानपुर के नोब्स्टा निवासी मोहम्मद आसिफ और सरोजनी नगर निवासी राधा के रूप में हुई है.

Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने चेन स्नैचिंग करने वाले साले को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों अपाचे मोटरसाइकिल से वारदात को बड़ी चतुराई से अंजाम देते थे। जब भाभी मोटर साइकिल चलाती थी तो भाभी राहगीरों के गले में जंजीर डालकर लूट लेती थी। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि अब तक उन्होंने आठ वारदातें की हैं। आरोपियों के खिलाफ लखनऊ के कई थानों में भी मामले दर्ज हैं।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर देवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यूपी सहकारी आवास संघ के निदेशक की पत्नी मिथिलेश सिंह के बहनोई ने पिछले कुछ दिनों में आशियाना में चेन स्नेचिंग को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच कर लुटेरों की तलाश कर रही है। इस दौरान पुलिस ने सीसीटीवी को जब्त कर लिया। सीसीटीवी फुटेज में दिख रही बाइक के आधार पर पुलिस ने लखनऊ में साउथ सिटी रेलवे अंडरपास के पास से बाइक सवार एक युवक व एक महिला को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद युवकों की पहचान कानपुर के नोब्स्टा निवासी मोहम्मद आसिफ और सरोजनी नगर निवासी राधा के रूप में हुई है. जो रिश्ते में साला और साला हैं।

डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह ने बताया कि आसिफ 2016 में परममोहन रोड स्थित बाल गृह से फरार हो गया था. फरार होने के बाद वह अपने घर कानपुर नहीं गया। वह सरोजिनी नगर के चिलवन में छिपने लगा। इसी बीच उनकी मुलाकात राधा की बहन से हुई। दोनों ने शादी कर ली। वह अपने साले के साथ लंबे समय से लूट को अंजाम दे रहा है। डीसीपी के मुताबिक, राहगीरों के सामने परेशानी होने का नाटक करते हुए सोनी चांदी के आभूषण कम दाम पर बेचता था. पुलिस ने उसके पास से कुछ नगदी समेत सोने की टूटी चेन भी बरामद की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *