लखनऊ । अयोध्या रोड पर चल रहीं डग्गामार बसों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह ने तीन यातायात पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर किया है। मंगलवार सुबह अयोध्या रोड पर डग्गामार बसें दौड़ रही थीं। इस दौरान क्यूआरटी पर तैनात दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों ने डग्गामार बस को रोका। कुछ देर तक बातचीत की और फिर जाने दिया। माना जा रहा है कि यातायात पुलिसकर्मियों ने वसूली के बाद बस को जाने दिया था। बाकी जांच के बाद स्पष्ट होगा।
यह भी पढ़े: Lucknow: पुलिस कस्टडी में अमन की मौत के बाद अब गैंगरेप मामले में सियासत गरम
ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की इस हरकत को एक राहगीर ने कैमरे में कैद कर लिया। फिर वीडियो को वायरल कर दिया। मामला संज्ञान में आने पर डीसीपी ट्रैफिक ने यातायात के दरोगा दिनेश कुमार पांडेय, हेड कांस्टेबल विशाल सिंह और कांस्टेबल अमित कुमार को लाइनहाजिर कर दिया।
डीसीपी के मुताबिक प्रथमदृष्टया पुलिसकर्मियों की कार्यशैली संदेह के घेरे में है। प्रकरण की जांच एडीसीपी ट्रैफिक अशोक यादव को सौंपी गई है। दो साल पहले अवध चौराहे पर डग्गामार बसों के संचालन में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता सामने आई थी। तब, तत्कालीन संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था पीयूष मोर्डिया ने होमगार्ड व पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी की थी।
रिपोर्ट पर हो सकता है निलंबन
डीसीपी यातायात ने बताया कि मामले की जांच एडीसीपी यातायात को सौंपी गई है। उनसे जल्द ही रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद तीनों के निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।