युवा मीडिया संवाददाता (अमेठी) शुकुल बाजार, अमेठी, स्थानीय विकास खंड के शिक्षा क्षेत्र के जलाली बालापुर के संबिलित विद्यालय में चोरों ने चोरी का अंजाम दिया आज सुबह जब विद्यालय की रसोइया द्वारा विद्यालय में पहुंचा गया तो किचन समेत आंगनबाड़ी कक्ष का ताला टूटा हुआ था । और सारा सामान गायब था। पूरा मामला अमेठी जिले के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के स्थित जलाली बालापुर विद्यालय का है जहां विद्यालय में घुसे चोरों ने किचन का ताला तोड़कर गैस सिलेंडर समेत चावल, आटा, आलू मिर्जा, समेत सारा बर्तन चुरा ले गए। आंगनबाड़ी में रखा बच्चों को पढ़ाने लिखाने की सामग्री चोर अपने साथ ले गए। जिसकी सूचना तत्काल प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य ने खंड शिक्षा अधिकारी को देते हुए शुकुल बाजार थाने को लिखित सूचना दिया। थाना क्षेत्र में आए दिन पंचायत भवनों का विद्यालयों में आए दिन चोरी की घटना होने से लोग भयभीत है। थाना अध्यक्ष तरुण पटेल ने बताया कि मामला संज्ञान में है शीघ्र ही चोर पुलिस के गिरफ्त में होंगे ।