वाटर पार्क में नहाने गए युवक, दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट मारपीट में दो युवक हुए गम्भीर रूप से घायल

Share

सऊद शेख युवा मीडिया

मलिहाबाद। लखनऊ रविवार शाम दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में एक पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरा पक्ष मौके से फरार हो गया।

सी सी टीवी न लगे होने कारण अमरपाली वाटर पार्क की लापरवाही सामने आई है। अगर कैमरा लगा होता घटना में शामिल अज्ञात हमलावर को पहचान की जा सकती थी। इसके पहले भी कई घटना हो चुकी है। वाटर पार्क प्रबंधन लापरवाही साफ देखी जा सकती हैं।

मलिहाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गतआम्रपाली वाटर पार्क के गेट पर दो गुट के बीच जमकर मारपीट हुई। वाटर पार्क में नहाने के दौरान किसी बात को लेकर किसी हुई कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई।

वाटर पार्क की गेट पर दोनों गुट आपस में भीड़ गए एक गुट के दो लोग को गंभीर चोटें आई। माल थाना क्षेत्र के आबिद नगर मजरा भदराही के रहने वाले अंबुज, विमलेश के सिर दुसरे गुट के अज्ञात लोगों ईट डंडे से हमला कर दिया।

जिसमें दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया वही अंबुज की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।