Lucknow: प्रतिष्ठित जिमखाना क्लब में महिला ने खुद को लगाई आग

Share

लखनऊ । प्रतिष्ठित जिमखाना क्लब में सोमवार को यहां के कर्मचारी की बेटी ने खुद को आग के हवाले कर दिया है। युवती बुरी तरह झुलस गई और बाद में उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

मृतका का नाम सीमा है और वह जिमखाना क्लब के सर्वेंट क्वाटर में रहती थी। जानकारी के अनुसार उसने बाथरूम में ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। सूचना पाकर पर पहुंची कैसरबाग पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है। पुलिस के अनुसार सीमा ने किस वजह से आत्महत्या की? इस बिंदु पर पड़ताल की जा रही है। अभी मौत की वजह स्पष्ट नहीं हुई है। सूचना पर पहुंचे एसीपी कैसरबाग प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने पुलिस और फोरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल की।

आत्मदाह की वजह तलाश रही पुलिस, खंगाली जा रही है कॉल डीटेल

इंस्पेक्टर रामेंद्र तिवारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि सीमा (29 वर्ष ) ने बाथरूम में खुद को बंद कर आग लगाकर जान दी है। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। डीसीपी अपर्णा रजत के मुताबिक सीमा के पिता देवी प्रसाद करीब 25 साल से जिमखाना क्लब में काम करते हैं और पूरा परिवार सर्वेंट क्वार्टर में रहता है। यह लोग मूल रूप से बस्ती जनपद के छावनी के रहने वाले हैं। सोमवार सुबह सीमा ने बाथरूम में खुद को बंद कर आग लगा ली। चीख-पुकार सुनकर परिजन और पड़ोस में रहने वाले एकत्र हो गए। उन्होंने बताया कि सुबह सूचना मिली कि जिमखाना क्लब में एक युवती ने खुद को आग लगा ली है।

मौके पर पहुंची ने पुलिस ने बाथरूम का दरवाजा तोड़कर युवती को बाहर निकाला। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। सीमा का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उसने आत्महत्या क्यों की है? परिजनों के साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। एडीसीपी ने कहा कि परिजनों की तहरीर पर आगे की कर्रवाई की जाएगी।

बाथरूम में मिला मोबाइल

पुलिस के मुताबिक, मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उसकी आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। सीमा के पिता देवी प्रसाद करीब 25 साल से जिमखाना क्लब में काम करते हैं। मूल रूप से बस्ती जिले में छावनी के रहने वाले हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला संभवत: किसी से फोन पर बात कर रही थी। बाथरूम से मोबाइल फोन बरामद हुआ है। आशंका है कि किसी से वाद- विवाद होने के बाद उसके आग लगाई है। सीमा की काल डिटेल्स खंगाली जा रही है।