हरदोई 13 फरवरी। कासिमपुर थाना क्षेत्र के काजीपुर बनियाखेड़ा जंगल के बीच 45 वर्षीय विधवा महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया।
45 वर्षीय विधवा सोनी रविवार की दोपहर को घर से गांव के पूरब जंगल से लकड़ी बीन लाने की बात कहकर घर से निकली थी।
लेकिन देर शाम तक वह घर वापस नही लौटी। इस पर उसका बेटा इधर-उधर अपनी मां की तलाश करने लगा, लेकिन कही से कोई सुराग नहीं लगा।
सोमवार की सुबह बेटा अपनी मां को तलाश करते हुए जंगल की तरफ पहुंचा, जहां उसने देखा कि वहीं जंगल में उसकी मां का शव पड़ा हुआ था।
इसका पता होते ही वहां हड़कंप मच गया। जानकारी होते ही एसएचओ कासिमपुर महेश चन्द्र ने मौके पर पहुंचकर मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की।
साथ ही फील्ड यूनिट भी जांच-पड़ताल करने में जुटी हुई है।घटना की सूचना पर एसपी राजेश द्विवेदी भी मौके पर पहुंचे
एसपी राजेश द्विवेदी के अनुसार साड़ी से ही महिला का गला घोंटा कर हत्या किये जाने का मामला लग रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।