योगी सरकार : डिप्टी एसपी को बना दिया सिपाही

Share

लखनऊ। महिला सिपाही के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए उन्नाव जिले के बीघापुर सीओ को पदावनत कर दिया गया है।

26 वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर द्वारा जारी पत्र के मुताबिक अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्र द्वारा दिये गये निर्देश के कम में कृपा शंकर कनौजिया तत्कालीन क्षेत्राधिकारी बीघापुर जनपद उन्नाव (वर्तमान नियुक्ति स्थान 26 वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर) को प्रथम नियुक्ति के पद पर अर्थात आरक्षी के पद प्रत्यावर्तित किये जाने का आदेश पारित किया गया है।

महिला सिपाही के साथ होटल में पकड़े गए थे सीओ

जुलाई 2021 में उन्नाव में तैनात सीओ कृपा शंकर कन्नौजिया एसपी उन्नाव से बेटी की शादी के बहाने छुट्टी लेकर घर जाने की बात कहकर निकले थे। अति सतर्कता में उन्होंने गलती यह कर दी कि अपने सभी मोबाइल फोन बंद कर दिए।

रात में उनकी पत्नी ने नंबर मिलाए तो सभी बंद मिले। ऐसे में उन्होंने अनहोनी होने की आशंका में एसपी उन्नाव को फोन कर दिया। एसपी ने आनन-फानन सर्विलांस टीम को सक्रिय किया तो उनका मोबाइल नेटवर्क गंगा पार कानपुर में मिला।

रात करीब 12 बजे उन्नाव पुलिस होटल पहुंची और पूछताछ की तो पता चला कि सीओ साहब किसी महिला के साथ ठहरे हुए हैं। पुलिस टीम वापस वहां से चली आई लेकिन कृपाशंकर वहीं महिला सिपाही के साथ होटल में ही रुके रहे। होटल में प्रवेश करते समय सीओ और उनकी महिला मित्र सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे।