दुर्घटना मे एक मारा एक घायल
- युवा मीडिया समाचार
लखनऊ।थाना सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में हुई दुर्घटना मे एक व्यक्ति घायल हो गया तो उसके साथी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस सूत्रों की माने तो गोसाईगंज कोतवाली इलाके के लालशाह का पुरवा मजरा मलौली निवासी राम समुझ (20) पुत्र रामदीन और राम सूचित (45) पुत्र ईश्वरदीन किसी काम से मोटर सायकिल द्वारा शहर जा रहे थे। मोटरसाइकिल राम सूचित चला रहा था।नौ बजे के आस-पास दोनों सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में किसान पथ पर अहिरन ढकवा गांव के पास पहुंचे थे। उसी समय विपरीत दिशा से जा रही डी सी एम यू पी 32 एच एन 0266 ने जोरदार टक्कर मार दी।इस घटना में मोटर सायकिल सवार रामसमुझ की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तो उसके साथ रहे रामसूचित को भी गंभीर चोटे लगने की बात कही जा रही है।घर वालो के अनुसार उसके एक पैर की हड्डी टूट गई है।उसका इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा है।