- पीडब्ल्यूडी की ओर से निर्मित हो रही सड़क और पुलिया निर्माण में प्रयोग हो रही है घटिया सामग्री
युवा मीडिया
लखनऊ। गोसाईगंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत महुराकला के मजारा में सड़क निर्माण का काम किया जा रहा है।इसी मे रामपुर गांव मे पुलिस निर्माण भी होना है,जिसमें सूखी ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है।यह बात क्षेत्रीय लोगों की जबान से सुनने को मिल रही है।लोगो से मिली जानकारी के अनुसार काम पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से कराया जा रहा है।इसमें प्रयोग किया जा रहा जा मसाला में भी मानकों के अनुसार नही है।इस मामले में काम करवाने वाले ठेकेदार ने कोई भी बात करने से इंकार कर दिया।ठेकेदार ने कहा कि विभाग के जेई से बात कर ले।जेई से उसके मोबाइल फोन पर बात की गई।जेई पूछे गए सवाल के उत्तर में कहा कि जिसको जो करना हो करे ।यही बात लोगो को पसंद नहीं आई।