जालसाजों ने महिला के खाते से उड़ाए 50 हजार

Share

जालसाजों ने महिला के खाते से उड़ाए 50 हजार

लखनऊ।गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अमेठी कस्बे की रहने वाली एक महिला के खाते से जालसाजों द्वारा 50 हजार उड़ा देने का मामला सामने आया है।कस्बे के मोहल्ला सुतहटी निवासी नियाज अहमद की पत्नी रौनक जहाँ के अनुसार उसका बैंक खाता कस्बे की ही यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में है।पीड़िता के मुताबिक 24 फरवरी को उसके मोबाइल पर फोन आया।दूसरी ओर से बोलने वाले ने खुद को महिला का परिचित बताकर कहा कि उसके भाई का एक्सीडेंट हो गया है।इसलिए आपके खाते में 50 हजार रुपए भेज रहा हूँ वो एक नम्बर गूगल पे के माध्यम से ट्रांसफर कर दे।उसके बाद आरोपी ने पीड़ित के खाते में 1 रुपया भेजकर बोला की एक रुपया भेजा है चेक कर लो फिर क्रमशा 30000 वा 20000 के दो फर्जी मैसेज भेजे।इस पर पीड़िता ने जल्दबाजी में उसके बताए हुए नम्बर पे पैसा ट्रांसफर कर दिया परन्तु जब अपना अकाउंट चेक किया तो उसमे 50 हजार नही आये थे।जिसपर पीड़िता ने उस नम्बर पे फोन किया तो नम्बर बंद हो गया तब पीड़िता को अपने साथ ठगी होने का अहसास हुआ तो उसने इसकी शिकायत पुलिस से की।गोसाईगंज पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।