लोकसभा चुनाव : 215 लाइसेंस होगे निरस्त, 5634 शस्त्र हुए जमा

Share
41 अवैध शस्र, 12 बम बरामद, 168 पर गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई 
लखनऊ। लोकसभा चुनाव को सकुशल, निष्पक्ष व भयमुक्त सम्पन्न कराये जाने के मद्देनजर पुलिस कमिश्नरेट अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई कर रही है। संयुक्त पुलिस आयुक्त गूगलमीट के माध्यम से समस्त जोन के पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त ,सहायक पुलिस आयुक्त और समस्त थाना प्रभारी से वीडियो कान्फें्रसिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश के साथ ही आपरधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर कड़ी के निर्देश देते हुए पैनी नजर बनाए हुए हैं।
संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था (जेसीपी) उपेन्द्र कुमार अग्रवाल के मुताबिक लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के संबंध में उच्य न्यायालय व भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत मापदण्ड (दिशा-निर्देश) के अनुक्रम में शांति भंग और सुरक्षा के मद्देनजर जोनवार समस्त थाना प्रभारी निरीक्षकों को कड़े निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बाद से शस्त्र लाइसेंस जमा कराए जाने के साथ ही आपराधिक प्रवृत्ति के लाइसेंस धारकों के लाइसेंस निलम्बन किये जाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से 21 अप्रैल तक कुल 41 अवैध शस्र, 62 कारतूस व 12 बम की बरामदगी के साथ 5634 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराया गया है। वहीं शस्त्र का दुरुपयोग करने की आशंका के मद्देनजर 13 शस्त्रों को जब्त किया गया है। इसी के साथ ही आपराधिक प्रवृत्ति के लाइसेंस धारकों का डाटाबेस सीसीटीएनएस के माध्यम से निकालकर कुल 215 लाइसेंस धारकों के लाइसेंस को निलम्बित किये जाने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की गयी है।
27 फ्लाइंग स्क्वॉयड की टीम तलाशी अभियान में जुटी
पुलिस कमिश्नरेट के पांच जोन के पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त व 16 सर्किल के सहायक पुलिस आयुक्त व समस्त प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्ष को निर्वाचन ड्यूटी के लिए विभिन्न स्रोतों से प्राप्त होने वाले केन्द्रीय सैनिक बल व राज्य पुलिस बल को रोके ठहराये जाने के लिए चिन्हित स्थलों का स्थलीय भ्रमण कर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का आंकलन कर उचित व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने के संबंध में कड़े निर्देश दिये हैं। वहीं कमिश्ररेट लखनऊ में कुल 27 फ्लाइंग स्क्वायड की टीमें विधानसभावार अवैध शराब, ड्रग्स ,अवैध सामग्री, पोस्टर बैनर इत्यादि की सघन चेकिंग तालाशी अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है।
18907 व्यक्तियों का चालान, 273 वारंटी सलाखों के पीछे
आपराधिक प्रवृत्ति असामाजिक तत्व और उदण्ड व्यक्तियों के विरुद्ध 414 चालानी अन्तर्गत धारा 107/116 सीआरपीसी में 18907 व्यक्तियों का चालान किया गया है। जिसमें से 7661 व्यक्तियों को धारा 116(3) सीआरपीसी के अन्तर्गत भारी जमानत की धनराशि पर पाबन्द किया गया है। वहीं 489 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 117 सीआरपीसी की कार्रवाई की गयी है। गैंगस्टर अधिनिमय के तहत 97 व्यक्तियों के विरुद्ध कुल 23 अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है। 168 व्यक्तियों के विरुद्ध गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्रवाई की गई है। कुल 273 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
538 लीटर अवैध व अन्य नशीला पदार्थ की बरामदगी
पुलिस कमिश्नरेट के पांचों जोन में अभियान के तहत 47 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 45 अभियोग दर्ज करते हुए 538 लीटर अवैध शराब की बरामद करते हुए आरोपियों को जेल भेजा गया है। इसके अलावा अवैध मादक पदार्थ जैसे स्मैक व गाजा के अन्तर्गत 153.711 किग्रा. अनुमानित मूल्य 1721825 रुपये की बरामदगी की गयी है।