सांसद अशोक रावत की मेहनत रंग लायी
हरदोई। संडीला लोकसभा क्षेत्र मिश्रिख सांसद अशोक रावत की मेहनत वर्षों बाद रंग लाई संडीला समपार संख्या 249 के स्थान पर ओवर ब्रिज स्वीकृत होने की सूचना रेल एंव सूचना प्रौद्योगिकी भारत सरकार के मंत्री अश्वनी वैष्णव ने पत्र भेजकर सांसद अशोक रावत को दी।
मालूम रहे मिश्रिख सांसद संडीला रेल लाइन पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए प्रयासरत थे वह कई बार पत्र भेजकर व रेल मंत्री से मिलकर संडीला नगर वासियों को होने वाली जाम की बड़ी समस्या से अवगत कराया था ।
सांसद ने बताया की अब शीघ्र ही ओवरब्रिज बनने कार्य प्रारम्भ हो जाएगा इससे सण्डीला क्षेत्र के लोगों को घंटों लगने वाली जाम के झाम से निजात मिलेगी।
बताते चलें 2017 के लोकसभा के आम चुनाव में सांसद अशोक रावत ने जनता को यह विश्वास दिलाया था कि अपने कार्यकाल में ओवर ब्रिज का निर्माण करा दूंगा उन्होंने जनता से किया हुआ वादा पूरा किया ।
बरौनी रेलवे क्रासिंग पर अंडर पास के लिए भी सांसद अशोक रावत प्रयासरत है यदि बरौनी क्रासिंग पर अंडर पास बन जाता है तो नगर की जनता को जाम की समस्या से पूर्ण रूप से लाभ मिलेगा इससे नगर के अंदर होने वाले जाम से निजात मिलेगी।सांसद अशोक रावत द्वारा ओवर ब्रिज बनने की मंजूरी दिलाने पर क्षेत्र वासियों ने सांसद के इस कार्य की सराहना की है।