हरदोई। फर्रुखाबाद पंचालघाट नहाने गया था परिवार। पड़ोसी की सूचना पाकर मकान स्वामी के उड़ गए होश।
चोरों ने घर के ताले तोड़कर जेवर और कीमती सामान किया पार।
पुलिस को सूचना दी गयी पुलिस ने मौके पर पहुचकर जांच पड़ताल की। कोतवाली लोनार क्षेत्र के गांव जगदीशपुर में शनिवार की रात कस्तूरबा स्कूल के पास बने घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया।इस घर मे रहने वाले लोग घटियाघाट गए हुए थे।
सुबह पड़ोसियों ने चोरी होने की सूचना दी। स्वर्गीय रमेश तिवारी की पत्नी पूजा ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनके घर का मेन गेट का ताला तोड़कर चोर अंदर घुस गए। अंदर कमरे का ताला तोड़ने के बाद अलमारी और बक्से का ताला तोड़कर जेबर, कीमती सामान और कपड़े चुरा ले गए है।
पूजा के मुताविक उनके 2 सोने के पैंडल, 3 सोने की अंगूठी, 1 गले की चैन, एक जोड़ी टाप्स, सोने की झुमकी और 3 जोड़ी चांदी की पायल गायब है। टोटल जेबर लगभग 2 लाख रुपये के गायब हुआ है। इसके अलावा 25 साड़ी, स्वेटर, वर्तन, रजाई, पानी का मोटर, एलईडी, और गृहस्ती का सारा सामान चोरी हो गया है।
चोरों ने घर का सामान भी तहस नहस कर दिया है। चोरी की सूचना पर पहुंचे कोतवाल लोनार विनोद कुमार यादव ने अपनी टीम के साथ जांच पड़ताल की। कोतवाल ने बताया चौकी इंचार्ज बावन धर्मेंद्र गुप्ता छुट्टी पर गए है। आते ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।