जल भराव व कीचड़ से राहगीर परेशान

Share

 

हरदोई। सवायजपुर क्षेत्र के थोड़ीथर की मुख्य गलियों व सड़कों पर जलभराव के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बरसाती पानी की निकासी न होने के कारण दुख का पीढ़ा किससे कहा जाए। सरपंच को नहीं दिख रहा है ग्रामीणों का दर्द,सरपंच जूली के फर्रुखाबाद रहने से बदहाली के आंसू रो रहा थोड़ीथर

लोगों व वाहन चालकों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

नालियों का पानी के कारण मुख्य मार्ग सहित सभी रास्तों व गलियों में जलभराव से कीचड़ की स्थिति बनी हुई है।

गांव में पिछले काफी माह से पानी जमा हो गया तथा कीचड़ की स्थिति बनी हुई है। गांव की नालियों व नालों की उचित सफाई व्यवस्था न हो पाना है तथा सफाई व्यवस्था के अभाव में नाले अवरुद्ध हैं।

लोगों का कहना है कि जब हल्की बरसात से ही सफाई व्यवस्था का यह हाल है तो मानसून के दौरान क्या हाल होगा इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। ग्रामीणों ने पंचायत व प्रशासन से मांग की है कि मानसून से पूर्व कस्बे की नालियों को दुरुस्त साफ सफाई व्यवस्था करवाई जाए तथा अवरुद्ध नालों को खुलवाया जाए ताकि मानसून के दौरान जलभराव जैसी स्थिति न हो।

सरपंच जूली से कुछ ग्रामीणों ने फोन के जरिए बात भी करना चाहीं जोली ने कोई स्पष्ट जवाब ना देते हुए कहां देखा जाएगा।

_सवायजपुर_ गुजरने वाली सड़क की हालत खराब_

थोड़ीथर से सवायजपुर जाने वाले मार्ग सड़क में बने गड्ढों के कारण आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है।

सरपंच व जिला प्रशासन समस्या समाधान के प्रति गंभीरता नहीं दिखा रहा है। वहीं गांव के ग्रामीण संजय सिंह,पुत्र रामपाल सिंह
आशीष सिंह,पुत्र किशन सिंह सुशील सिंह, पुत्र सरवन सिंह यदुवीर सिंह, पुत्र रामपाल सिंह वीरेंद्र सिंह, पुत्र शिवराम सिंह उदित प्रताप सिंह, पुत्र वीरेश सिंह के अलावा अन्य लोगों ने बताया सरपंच जूली जब से फर्रुखाबाद रहने लगी हैं गांव की हालत बहुत खराब है। जिसके कारण लोगों को आए दिन दुर्घटना जल निकासी का शिकार होना पड़ता है। लोगों ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है। अब तक इस ओर किसी ने ध्यान नहीं किया है जिसके कारण ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति रोष पनप रहा है।