पुलिस कर्मचारी सफाई कर चमका रहे है कोतवाली

Share

 

हरदोई। पिहानी थाने में रविवार को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। परिसर, कार्यालय, फर्नीचर, दीवारों व खिड़कियों की साफ-सफाई की गई।

कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी ने पुलिसकर्मियों को कार्यस्थल को स्वच्छ बनाए रखने के लिए निर्देशित किया गया। अतिरिक्त कोतवाल पी पी सिंह ,कस्बा इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी ,राजेश कुमार ,ऐश्वर्य दुबे ,सुमित त्यागी ,ओमवीर, पवन सिंह, संदीप कुमार ,उप निरीक्षक अशोक सिंह, दिलीप कुमार, राजीव सिंह, मोहित कुमार ,सौरव यादव ने रविवार की सुबह पुलिसकर्मियों के साथ थाना परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया।

परिसर में फैला कूड़ा-कचरा एकत्र उसे सुरक्षित स्थान पर डाला गया।

अतिरिक्त कोतवाल पीपी सिंह ने कहा कि पुलिसकर्मियों को प्रतिदिन कार्यस्थल पर स्वच्छता बनाए रखने और रिकार्ड आदि की देखभाल रखने को निर्देशित किया गया।

कोतवाली में रंग रोहन का कार्य चल रहा है। मुख्य द्वार मे टाइल्स लगाए जाएंगे। जिसका उद्घाटन पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी शीघ्र ही करेंगे।

अन्य विकास कार्य सुचारू रूप से चलाए जा रहे है। उपनिरीक्षकों के ऑफिस व पुलिसकर्मियों के आवास भी जल्दी बनकर तैयार हो जाएंगे।