खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे।
उचौलिया/खीरी खबरें चलने से खिसियाई पसगवां व उचौलिया पुलिस। अभी हाल ही में उचौलिया पुलिस ने एक नाबालिग लड़की की शादी करा दी थी।
जबकि जिसके साथ शादी हुई उस व्यक्ति ने नाबालिग के साथ रेप किया था रेपिष्ट के हाथों बच्ची को सौंप दिया गया। लेकिन उसके जबाब के लिए तैयार रहें थाना प्रभारी जाना पड़ेगा बहुत दूर,लकड़ी कटान व अवैध मिट्टी खनन तथा बालू खनन कराना उचौलिया पुलिस व पसगवां पुलिस के लिए आम बात है।
दोनों थाना प्रभारियों का कहना है जितनी खबर चलेगी उतना ही खनन और कटान कराऊँगा जन प्रतिनिधियों व दलालों की सरपरस्ती में फल फूल रहे क्षेत्र में अवैध कारोबार।पत्रकार राजू सिंह से पुलिस अपनी निजी दुश्मनी निकलने के लिए कोई कसर नहीं छोंड़ रही।
मारपीट व एससी एसटी के फर्जी मुकदमे दर्ज किए अब गुंडा एक्ट की कार्यवाही करने का प्रयास कर रही है।ठीक इसी प्रकार पिहानी कोतवाल बेणी माधव अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे।
बेणी माधव ने अपने स्टाफ तक को नहीं छोंड़ पाए गाली गलौज करने से। पत्रकारों से कई बार की अभद्रता कोतवाल बेणी माधव जातिबाद की सोंच रखते हैं। विधायक श्याम प्रकाश ने पिहानी पुलिस को पंगू तक कह डाला।
लेकिन अपने एक मसल सुनी होगी कि बेशर्म को कहीं भी डाल दो वह उग जाता है। बीजेपी सरकार को पुरजोर कोशिश कर रहे ये भृष्ट अधिकारी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संज्ञान में लेने की जरूरत। पत्रकारों में भारी रोष व्याप्त है।
वहीं सेंट्रल अध्यक्ष लखनऊ प्रतिनिधि प्रेस क्लब ऑफ उत्तरपदेश ख़ालिद खान ने कहा कि भृष्ट अधिकारी अपने अंदर सुधार करें पत्रकारों को प्रताड़ित करना फर्जी मुकदमा लिखना,बन्द करें।
अन्यथा हर राज्य हर जिले में जगह जगह होगा धरना प्रदर्शन जिसका जिम्मेदार शासन और प्रशासन ही होगा।पुलिस पत्रकार एक दूसरे के पूरक हैं। पुलिस चाटुकारों दलाल पत्रकारों से दूरी बनाएं तभी सुधार हो पायेगा।