सुल्तानपुर : जामा मस्जिद ताजखानपुर के मदरसे में 20 बच्चों ने किया कलाम पाक मुकम्मल

Share

गुलफाम अहमद, युवा मीडिया

सुल्तानपुर। ताजखानपुर गांव के 8 साल से 10 साल तक के बच्चे और बच्चियों ने कुरान पाक नाजरा मुकम्मल किया जिसके मौके पर गाँव मस्जिद के ईमाम इलियास साहब व प्रधान प्रतिनिधि सरवर खान मिठाईयां खिला कर टोपी व कुरान शरीफ देकर बच्चों की हौसला अफजाई की इस प्रोग्राम में गाँव के कई सख्सियत तशरीफ लाये जामा मस्जिद ताजखानपुर के मदरसे के कारी व हाफिज मो0 कलीम खान की ताजखानपुर मस्जिद के ईमाम हाफिज मोहम्मद इलियास साहब ने बहुत सराहना की।

ईमाम साहब ने अपने बयान मे हलाल-ओ-हराम काम पर किया बयान

मौके पर तशरीफ लाए ईमाम हाफिज मोहम्मद इलियास साहब ने अपने बयान मे हलाल-ओ-हराम काम पर बयान किया आज के नौजवानों को चौराहों पर खड़े होने की नसीहत देकर अपने भाई और बहनों की इज्जत तथा समाज से बुराइयों को खत्म करने व हक बात को आम करने की नसीहत दी अखलाक पर जोर देते हुए पड़ोसियों का हक अदा करने की बात कही उन्होंने फरमाया पड़ोसी किसी भी कौम का हो किसी भी बिरादरी का हो किसी भी मजहब को मानने वाला हो उसका हक मुसलमान पर फर्ज है किसी तरह की तकलीफ उनको नही देनी चाहिए हर तरह से पड़ोसी का खयाल रखा जाना चाहिए इस मौके पर तैय्यब अंसारी चच्चा, मास्टर नूर जमाल, अतीक खान, अहमद रजा उर्फ कल्लू , मो0 तारिक खान, साकिर खान, आजाद उर्फ लड्डू, मुस्ताक खान, मुन्ना, मोजिब खान, नसीर खान, नजर खान, डंगर खान, रुखसार अंसारी, नियाज अंसारी, आदि लोग मौजूद रहे