पीएसी में जल्द बनेगी पांच नई बटालियन
युवा मीडिया, लखनऊ ।
पीएसी का 75 वां स्थापना दिवस शनिवार को मनाया गया। इस मौके पर महानगर स्थित 35 वीं पीएसी बटालियन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सराहनीय और उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों को सम्मानित किया।
पीएसी का 75 वां स्थापना दिवस शनिवार को मनाया गया। इस मौके पर महानगर स्थित 35 वीं पीएसी बटालियन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सराहनीय और उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान पीएसी के जवानों ने हैरतअंगेज करतब और शौर्य प्रदर्शन करके सबको अचंभित कर दिया। कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक डीएस चौहान और अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी के एस प्रताप कुमार समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएसी बल अपने शौर्य और पराक्रम के लिए जाना जाता है। न केवल उत्तर प्रदेश के अंदर बल्कि देश के विभिन्न राज्यों में पीएसी बल काम कर रहा है। उत्तर प्रदेश पीएसी बल को आंतरिक सुरक्षा एवं विभिन्न चुनौतियों का सामना करने का जब भी अवसर मिला, उसने अपना सर्वोत्तम करने का प्रयास किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी बल की पहचान उसके शौर्य और पराक्रम से होती है। उत्तर प्रदेश पीएसी बल के साथ ये जुड़ चुके हैं।
सीएम योगी ने कहा कि पीएसी ने अपनी शानदार यात्रा पूरी की है। सीएम योगी ने कहा जल्द ही पीएसी में पांच नई बटालियन बनेगी। कानून व्यवस्था व पर्व त्योहारों जुलूसों, धार्मिक आयोजनों व अन्य अवसरों राष्ट्रीय पर्व पर, सामान्य निर्वाचन, स्थानीय निकाय निर्वाचन व प्रदेश में अति विशिष्ट जनों की यात्रा के दौरान पीएसी द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है।
संसद पर हमले के दौरान दिया पराक्रम का परिचय
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 2001 में जब देश की संसद पर कायराना हमला हुआ था, उस समय उत्तर प्रदेश पीएसी बल के जवानों ने जिस बुद्धिमता और पराक्रम का परिचय दिया, वह किसी से छुपा नहीं है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर हमले में के दौरान भी उत्तर प्रदेश पीएसी बल ने जिस तत्परता के साथ कार्रवाई की और आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेरने का काम किया, वह पीएसी के शौर्य, पराक्रम और कीर्ति के साथ ही उसकी तत्परता का प्रतीक भी है। इसलिए उत्तर प्रदेश का पीएसी बल देश का सर्वोत्तम पीएसी बल के रूप में जाना जाता है।
महिला बटालियन की स्थापना का फैसला
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश पीएसी बल में हमने प्रदेश भर में 184 निरीक्षकों के पद पर, 3772 उपनिरीक्षकों के पदों में वृद्धि करके, उनके प्रमोशन की भी व्यवस्था की. 257 उपनिरीक्षक, 3030 मुख्य आरक्षी, 11184 आरक्षियों को विभागीय प्रोन्नति प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि पीएसी में प्रोन्नति की प्रक्रिया थम गई थी, उसे हमने शुरू किया है और बेहतर किया जा रहा है। पीएसी में महिलाओं की भागीदारी के लिए महिला बटालियन की स्थापना हुई। साथ ही 3 और नए महिला बटालियन की भी स्थापना की स्वीकृति दी गई है।