लखनऊ। नवरात्रि के पहले दिन सोमवार को राजधानी लखनऊ के इंटौंजा इलाके में बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर- ट्रॉली में टक्कर मार दी। टक्कर से ट्रैक्टर- ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट कर तालाब में जा गिरी। ट्राली सवार 45 लोग तालाब में डूब गए।
शोर सुनकर गांव के लोग मदद के लिए दौड़े। हादसे में 9 महिलाएं और एक बच्ची की मौत होने की पुष्टि हो रही है। पुलिस और एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) के गोताखोरों ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया। इसके बाद क्रेन की मदद से ट्रैक्टर ट्राली को तालाब से बाहर निकाला गया।
पल भर में खुशियां मातम में बदल गई
सीतापुर अटरिया के टिकौली निवासी चुन्नीलाल मौर्य मन्नत पूरी होने के बाद परिवार व रिश्तेदारों के साथ नवरात्रि के पहले दिन इंटौजा के कुंहरावा स्थित उनई देवी दुर्गा मंदिर कोंछ भरने ट्रैक्टर- ट्राली से आ रहे थे। ट्राली में 45 लोग सवार थे। ट्रैक्टर ट्राली सुबह करीब 10:30 बजे सीतापुर से इंटौजा- कुंहरावा मार्ग पर पहुंची थी, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर से ट्रैक्टर- ट्राली अनियंत्रित हो गई।
पहल झपकते ही ट्रैक्टर- ट्राली तालाब में जा गिरी। ट्राली सवार लोग तालाब में गिरकर डूबने लगे। हादसा देख आसपास के लोगों ने तालाब में कूदकर लोगों को निकालने का प्रयास करने किया। सूचना पर कुछ ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य शुरू किया। एक के बाद एक महिलाओं समेत कई लोगों को तालाब से निकाल कर बीकेटी स्थित 100 सैया अस्पताल भेजा। हादसे मे अभी तक 9 महिलाएं और एक बच्ची समेत 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।
इस लिंक को कॉपी करें और U tube पर जाकर देखें पूरा विडिओ
https://youtu.be/4h8vh3P9LAchttps://youtu.be/4h8vh3P9LAc
मुंडन संस्कार के लिए मंदिर जा रहे थे ट्रैक्टर सवार ग्रामीण
अटरिया के टिकौली गांव में रहने वाले ग्रामीण संदीप के बेटे का मंडन संस्कार उनई गांव में देवी मंदिर पर होना था। संदीप रिश्तेदारों, पारिवारिक सदस्यों और गांव के लोगों के साथ ट्रैक्टर से मंदिर जा रहे थे।
इस बीच कुम्हारावां रोड पर गद्दीनपुरवा गांव में हादसा हो गया। अचानक हुई टक्कर के बाद पल भर में खुशियां मातम में बदल गई। चीख पुकार मच गई। झूमते गाते आ रहे अपनों को पल भर में मृत देख परिजन बदहवास हो गए।
एसडीआरएफ और एनडीआरएफ रेस्क्यू में लगी
हादसे में तालाब में गिरे लोगों को निकालने के लिए एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल), एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) के गोताखोरों का विशेष दस्ता लगाया गया है। हादसे में कुछ लोगों का अभी पता नहीं चल सका है। जिनकी टीमें खोजबीन कर रही हैं।
मुख्यमंत्री ने घटना पर शोक व्यक्त किया
मुख्यमंत्री ने घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिवार जन को चार-चार लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है। हादसे के बाद मौके पर एसपी ,आईजी लखनऊ लक्ष्मी सिंह, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं ।