पीड़िता ने स्थानीय कोतवाली में दिया शिकायती पत्र, ननद का हाथ पकड़कर खींचने का लगाया आरोप।

Share

लगाई न्याय की गुहार, कोतवाली बेनीगंज का मामला।

बेनीगंज (हरदोई) । कोतवाली क्षेत्र बेनीगंज के अंतर्गत एक गांव निवासिनी पीड़िता ने अपने ही गांव के दो लोगों पर मारपीट कर गाली गलौज करते हुए ननद का हाथ पकड़कर खींचने का आरोप लगाते हुए विपक्षी गणों द्वारा जान से मार देने की धमकी का शिकायती पत्र कोतवाली बेनीगंज में दिया है। वहीं पीड़िता न्याय की आस तक रही है।

प्राप्त समाचार के मुताबिक कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र के अंतर्गत हुलासपुर निवासी शिवमंगल पुत्र मुंशीलाल पाल व मनोज पुत्र रामेश्वर पाल पर एक युवती ने आरोप लगाते हुए कहा है कि 29 जनवरी 2023 दिन रविवार को सुबह करीब 7:30 बजे 14 वर्षीय मेरी ननद गांव में ही स्थित दूध डेयरी पर दूध डालने जा रही थी। तथा मैं भी अपने घर से इसी डेयरी पर दूध डालने जा रही थी। मेरी ननद आगे-आगे चल रही थी कि तभी उक्त विपक्षीगण वहां पर आकर बीते रोज हुए लड़ाई-झगड़े के विवाद को लेकर खुन्नस मानकर मेरी ननद को गाली गलौज करते हुए उसका हाथ पकड़कर खींचने लगे। जब मैं बीच बराव करने लगी तो उपरोक्त लोग मुझसे भी हाथापाई करने लगे। जिस दौरान मेरे गले का माला एक पैंडील वाला मौके पर ही टूट कर गिर गया तथा मेरे पहने हुए कपड़े तक फट गए। उक्त विपक्षी गणों ने हमें जान से मारने की धमकी भी दी है।

फिलहाल में समाचार के लिखे जाने तक स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस मामले में चौकी प्रभारी कोथावां रामबचन भारती ने बताया कि उक्त मामला घूरे और गोबर-बठिया को लेकर विवाद था। जिसमें दोनों पक्षों को शांतिभंग में विधिक कार्यवाही की जा रही है।