डिजिटल कार्ड बनाने के नाम पर ठगी दो महिलाएं

Share

अंगूठा लगवाकर खाते से उड़ाए हजारों रुपये

बैक के अधिकारी बनकर आये थे ठग, पीड़ित ने की पुलिस से शिकायत

हरदोई। पाली थाना क्षेत्र के मुंडेर गांव निवासी एक महिला ठगी का शिकार हो गई। ठगों ने महिला को डिजिटल कार्ड के फायदे बताकर उसके अकाउंट से हजारों रुपये पार कर दिए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।

पाली थाना क्षेत्र के मुंडेर निवासी रेनू ने बताया कि शुक्रवार दोपहर दो बजे दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसे बताया कि वह बैंक कर्मचारी है और आपका डिजिटल कार्ड बनना है। इसके बाद महिला को डिजिटल कार्ड फायदे बताकर उसे डिजिटल कार्ड बनाने का झांसा दिया।

बातों में आकर पीड़ित महिला ने कार्ड बनवाने को राजी हो गई। जिसके बाद ठगों ने रुपये निकालने वाली मशीन पर उसका अंगूठा लगवा लिया और उसके बैंक अकाउंट से 10 हजार रुपये पार कर दिए। एसओ राजकुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।