अवैध हथियार व कारतूस सहित दो आरोपी गिरफ्तार

Share

संदिग्ध चेकिंग के दौरान दो देसी तमंचा 315 बोर, चार जिंदा कारतूस बरामद

 

हरदोई लोनार थाना पुलिस ने अवैध हथियार सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो आदत देसी तमंचा 315 बोर वा चार आदत जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद कर जेल भेज दिया।

बावन चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र गुप्ता अपनी टीम के साथ बैंक चेकिंग व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौैरान उन्हें दो व्यक्तियों पर हथियार और कारतूस होने की सूचना मिली। इस पर टीम ने बावन नहर की पट्टी पर पहुंचकर दो व्यक्तियों को पकड़कर उनकी तलाशी ली गई। तलाशी में अवैध हथियार होने पर गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम भिकारी पुत्र अतर सिंह 27 वर्ष ग्राम मवापुर कायमगंज फरुखाबाद, नन्नू पुत्र अतर सिंह 25 वर्ष ग्राम मवापुर कायमगंज फरुखाबाद बताया। तलाशी लेने पर आरोपियों के पास अवैध दो अदत देसी तमंचा 315 बोर वा चार अदत जिंदा कारतूस 315 बोर तमंचा बरामद किए। इस मौके पर कांस्टेबल प्रफुल्ल यादव मनदीप सिंह सतीश कुमार मौजूद थे।