युवा मीडिया संवाददाता शुकुल बाजार (अमेठी) अमेठी सांसद एवं केंद्रीय मंत्री भारत सरकार दीदी स्मृति जुबिन ईरानी द्वारा होली त्यौहार के दृष्टिगत अमेठी जनपद के शुकुल बाजार के सभी पत्रकारों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अमेठी सांसद के निजी सहायक अनीश शर्मा एवं मीडिया जिला सह संयोजक अरुण मिश्रा द्वारा पत्रकारों को होली त्यौहार के उपलक्ष में सांसद द्वारा भेजा गया उपहार दिया गया। इस दौरान विद्यार्थी परिषद के पूर्व संयोजक अखिलेश भी मौजूद रहे इस दौरान सांसद के निजी सहायक अनिल शर्मा ने कहा कि अमेठी सांसद द्वारा यह उपहार त्यौहार के दृष्टिगत पत्रकारों को दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकारों की उज्जवल भविष्य और उनके सुख समृद्धि की कामना अमेठी सांसद द्वारा की गई है तथा होली की बधाई दी गई है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा में पत्रकारों की अहम भूमिका है पत्रकार समाज के सजग प्रहरी है उन्होंने कहा कि समाज की जनता की आवाज को सरकार तक पहुंचाना तथा सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं को जनता तक पहुंचाना पत्रकारों का प्रमुख कार्य है। समाज के दबे कुचले लोगों की आवाज को बुलंद करते हुए लोकतंत्र की रक्षा में पत्रकारों की अहम भूमिका है इस दौरान शुकुल बाजार के लगभग सत – प्रतिशत मौजूद रहे । पत्रकारों ने भी इसे किसी जनप्रतिनिधि द्वारा समस्त पत्रकारों को सम्मानित करने का पहला अवसर बताया कहा कि इसकी पूर्व किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा समस्त पत्रकारों को सम्मानित नहीं किया गया। जबकि पत्रकार समाज की आवाज जनता की आवाज सरकार की आवाज को बुलंद करते हैं तथा भ्रष्टाचार को उजागर करने तथा लोकतंत्र की रक्षा हेतु कार्य करने का कार्य करते है ।