रक्षाबंधन पर SHO समेत समस्त पुलिस कर्मियों को बहनों ने बाँधी राखी

Share

आज रक्षाबंधन के पावन पर्व के शुभ अवसर पर लखनऊ स्थित थाना तालकटोरा SHO कुलदीप दुबे समेत समस्त पुलिस कर्मियों को भारतीय जन सेवा समिति महिला मंडल की बहनों ने परंपरागत तरीके से माथे पर तिलक लगाकर राखियां बाधी व मिठाई खिलाई | इसके बाद पूरे थाने का माहौल कुछ पल के लिए अनुच्छेद प्यार के अनोखे बंधन से सराबोर हो गया |

थाना प्रभारी कुलदीप दुबे ने कहा कि पुलिस विपरीत परिस्थितियों में भी अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए समाज के प्रति अपने दायित्व निभाती है ऐसे में समाज उनके साथ इस तरह की खुशियां बांटे तो पुलिस कर्मियों के हौसले बढ़ जाते हैं |

समिति के अध्यक्ष शैलेश बाजपेयी’शीलू’ ने कहा कि पुलिस कर्मी अपने घर और परिवारों से दूर रहते हैं अमूमन त्योहार पर भी वह अपनों के पास नहीं पहुंच पाते हैं सभी लोग अपने-अपने घर जाकर इस पर को तो मना लेते हैं परंतु शहर व संपूर्ण देश के हमारी सुरक्षा कर रहे हमारे पुलिसकर्मी अपने घर नहीं पहुंच पाते इसलिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है |

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कुसुम गुप्ता, कल्पना सक्सेना, मीना चौबे, ज्योति साहू,सरोज सिंह,प्रगति श्रीवास्तव, प्रियंका साथी, नीता द्विवेदी, रंजना सिंह, सोमा सिंन्हा, सीमा सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे |