अज्ञात लोगों ने कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर एक युवक पर कर दिया हमला

Share

 

अमेठी जनपद के मुख्यालय गौरीगंज कलेक्ट्रेट परिसर मे कुछ लोगों ने एक युवक को जमकर पीट दिया जिससे युवक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा और घंटों तक होश नही आया । पूरा मामला यह है कि अमेठी जिला मुख्यालय गौरीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पहाड़गंज का रहने वाला एक युवक शिवम तिवारी गौरीगंज तहसील परिषर में खतौनी निकलवाने आया था,तभी वहां कुछ दबंग लोग आ गए। और बिना लाइन में लगे आगे घुस गए। तभी युवक द्वारा बीच में घुसने का विरोध किया गया। तो वह लोग मिलकर उस युवक को जमकर मारने पीटने लगे और जब युवक जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया तो। सभी लोग फरार हो गये।और युवक की हालत नाजुक हो गई।

मौके पर तैनात पुलिस व होमगार्ड देखते रहे नजारा 

मामले को शांत कराने के लिए न तो कोई भी अधिकारी निकले और ना ही कोई कर्मचारी वहीं जबकि मौके पर खड़े 8 से 10 होमगार्ड एवं पुलिसकर्मी मूक दर्शक बनें देखते रहे। जब लोगों द्वारा डायल 112 को सूचना दी गई तब मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस को सूचना दी। जनपद के मुख्यालय में एंबुलेंस उपलब्ध न हो पाने पर प्राइवेट वाहन से युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने युवक की हालत गंभीर बताई।

युवक की हालत गंभीर,दो नाम जद पांच अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने किया एफ,आई,आर दर्ज

लोगों का कहना है कि जिले के सबसे वरिष्ठ अधिकारी जिस स्थान पर बैठते हैं वहीं पर इतनी बड़ी मारपीट हो जानें का कारण साफ पता चलता है की शासन और प्रशासन कितना लापरवाह हो गया है। वहीं इस मामले को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। वही मिली सूत्रों के मुताबिक पता चला कि युवक को मारने वाले कुछ अधिवक्ता और उनके मुंशी थे।वही गौरीगंज थाने के पुलिस से बात करने पर बताया गया कि युवक पर हमला करने वाले दो नाम जद और पांच अज्ञात के खिलाफ एफ,आई,आर दर्ज कर लिया गया है।और घटना की छानबीन की जा रही है।