भारतीय रेलवे यूनियन के चुनाव से पहले PRKS ने निकाली बाइक रैली, भारी वोटो से जिताने की किया अपील

Share

मंजुरुल हसन ( राना) , युवा मीडिया लखनऊ।

आज PRKS के दिग्गज एवं कर्मठ नेता अब्दुल खालिद की टीम लखनऊ मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी आर. सी. पाण्डेय की अगुआई में, सीडीओ कार्यालय ऐशबाग से लोको कालोनी ऐशबाग ,नेहरु नगर कालोनी से होते हुए ऐशबाग रेल्वे स्टेशन के गेट तक भारी संख्या में बाइक के साथ विशाल बाइक रैली निकाली गई।

इस विशाल बाइक रैली को भारी जनसमर्थन मिला।

भारी जन समर्थन मिलता देख PRKS के सभी साथी व कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की।

बाइक रैली में पी. के. मिश्रा, आर. डी. यादव, धर्मेंद्र पांडे, सतीश पांडे, आसिर जमील,प्रमोद गुप्ता, रूपेश कुमार, जितेंद्र श्रीवास्तव ,पी. के. मिश्रा, बृजेश चतुर्वेदी, श्रीमती अशोका मैम,आशिर् ज़मील,रोहन राजेश, नरेश मीना, जे. पी.मीना, राकेश मीना, दिनेश मीना, पी. के. मीना, परमिंदर मीना, गौरव सिंह, बलबीर सिंह, मो.अख्तर, चेत राम मीना, आनंद यादव, संजीव गुप्ता, बलबीर सिंह, येतेंद्र जे ई, रंजीत सिंह, एजाज भाई, अरशद जमाल जी, शीशराम यादव, मो अख्तर, और बहुत सारे कर्मचारी शामिल हुए।


इन सभी ने PRKS के लिए सभी से वोट देने कि अपील की ।