LUCKNOW: प्रेमी ने दोस्तों के साथ किशोरी को अगवा कर किया गैंगरेप

Share

युवा मीडिया, लखनऊ।   राजधानी के ठाकुरगंज इलाके में 3 मई को 16 वर्षीय किशोरी को उसका प्रेमी बुलाकर गउघाट स्थित गैराज में ले कर गया। वहां किशोरी को नशीली बिरयानी खिला कर पांच लोगों ने बंधक बनाकर गैंगरेप किया।

किशोरी दरिंदों की करतूत से बेहोश हो गई। तबीयत बिगड़ती देख कर चार मई की सुबह आरोपी किशोरी को एक मंदिर के पास छोड़ कर भाग गए थे। परिवार वाले बेटी को तलाशते हुए मंदिर के पास पहुंचे तो वहां देखा कि वह बेसुध पड़ी थी। नर्सिंग होम में प्राथमिक उपचार के बाद किशोरी होश में आई। किशोरी ने बड़ी बहन को प्रेमी और उसके दोस्तों की हैवानियत के बारे में बताया।

जिसके बाद गउघाट पुलिस चौकी पहुंच तहरीर दी लेकिन मुकदमा नहीं लिखा गया। सोमवार को किशोरी के साथ हुई दरिंदगी की जानकारी उच्च अधिकारियों को होने पर देर रात एफआईआर दर्ज करते हुए किशोरी के प्रेमी समेत पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

बिरयानी में मिला दी नींद की गोलियां

 ठाकुरगंज के गउघाट निवासी मजदूर की 16 वर्षीय बेटी की दोस्ती नगरिया निवासी आर्केस्टा कर्मी हिमांशु सोनी से थी। जिसने किशोरी से शादी करने की बात कही थी। तीन मई की रात हिमांशु ने रामगंज निवासी ई-रिक्शा ड्राइवर साहिल के जरिए किशोरी को मिलने बुलाया था। साहिल ने किशोरी से मिलकर कर कहा कि शादी का सामान खरीदने के लिए हिमांशु गुरुदयाल के गैराज के पास तुम्हारा इंतजार कर रहा है। जिसके बाद ही किशोरी गैराज में पहुंच गई।
जहां हिमांशु, साहिल के अलावा दौलतगंज निवासी अनिल कुमार, बाराबंकी निवासी वाहिद और गउघाट निवासी समीर भी मौजूद थे। कुछ देर बातचीत के बाद हिमांशु ने बिरयानी मंगाई थी। जिसमें नींद की गोलियां मिला दी। किशोरी के बेसुध होने पर बंधक बना कर हिमांशु और उसके दोस्तों ने गैंगरेप किया था। डीसीपी पश्चिम दुर्गेश कुमार ने बताया कि सोमवार को किशोरी की मां ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके आधार पर पिक्चर गैलरी के पास से हिमांशु, साहिल, वारिस, अनिल कुमार और समीर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

शादी का झांसा देकर किशोरी से की घिनौनी हरकत

अपर पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी पश्चिम) विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि प्रारम्भिक बयानों में किशोरी ने बताया कि हिमांशु ने उससे दोस्ती के बाद शादी करने का झांसा दिया। वारदात की रात करीब नौ बजे हिमांशु ने दोस्त साहिल को भेजा और शादी के कपड़े दिलवाने की बात कहकर अपने साथ एक मोटर गैराज में लेकर पहुंचा।
किशोरी ने बताया कि गैराज में ई-रिक्शा चालक सोते हैं। गैराज में हिमांशु के अलावा ई-रिक्शा चालक दोस्त अनिल, वाहिद और समीर पहले से मौजूद थे। इसी बीच प्रेमी ने उसे नशीली बिरायनी खिलाई। जिसका सेवन करते ही वह बेसुध हो गई। फिर आरोपियों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया।

वारदात में आठ लोग थे शामिल, पुलिस ने पांच को पकड़ा

 मामले में किशोरी की बड़ी बहन का वायरल वीडियो में दावा किया है कि गैंगरेप की वारदात में करीब सात से आठ लोग शामिल थे। पुलिस ने केवल पांच लोगों को ही गिरफ्तार किया है। वहीं, ठाकुरगंज इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बताया कि सोमवार रात तहरीर मिलते ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाईं गईं थीं। अभी तक की जांच में पांच लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली। जिन्हें गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने समझौता करने का बनाया दबाव

किशोरी ने बताया कि होश में आने के बाद प्रेमी अपने दोस्तों के साथ उसे धमकाने लगा। विरोध करने पर प्रेमी उसे बदनाम करने की भी धमकी दने लगा। आरोप है कि तबीयत बिगड़ने पर प्रेमी व उसके दोस्तों ने उसे घर के नजदीक एक धार्मिक स्थल के पास ले जाकर छोड़ दिया। किशोरी का कहना है कि सात लोगों ने उसके साथ घिनौनी हरकत की है। जिसमें दो लोग अज्ञात है। वहीं, पीड़िता की बहन का आरोप है कि वारदात के उसने गऊघाट चौकी पर लिखित शिकायत की, लेकिन पुलिसकर्मी मामले को प्रेम-प्रसंग से जोड़कर समझौता कराने की कोशिश में लगे रहे।  इंस्पेक्टर ठाकुरगंज श्रीकांत राय ने इन आरोपों को निराधार बताया है। उनके मुताबिक चार मई को तहरीर देने के कुछ देर बाद ही परिवार ने कार्रवाई नहीं करने की बात कही थी। करीब दो दिन बाद दोबारा से तहरीर दी थी।

  पुलिस पर लगाए गये आरोप निराधार

डीसीपी पश्चिम दुर्गेश कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद किशोरी का मेडिकल कराया गया। मजिस्ट्रेट के सामने बयान भी दर्ज कराया जाएगा। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस पर मुकदमा लिखने में देरी के आरोप भी गलत हैं। चार मई को परिवार ने तहरीर देने के बाद कार्रवाई से मना किया था। पर, सोमवार रात किशोरी की मां ने दोबारा से तहरीर दी। जिस पर तत्काल कार्रवाई की गई। पुलिस पर किशोरी के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं। फिलहाल पूरे मामले में तफ्तीश कर सभी बिन्दुओं पर जांच-पड़ताल की जा रही है।