चौकी इंचार्ज के व्यवहार से व्यापारी परेशान

Share

 

 

अमेठी। अमेठी जनपद के रामगंज चौकी इंचार्ज की शिकायत  व्यापार मंडल रामगंज के पदाधिकारी द्वारा भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश प्रभारी राजेश अग्रहरि  जिला अध्यक्ष पंचायत से की गई। तथा इस मामले की सूचना भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवीद्र त्रिपाठी को भी दी गई।

व्यापारियों नें चौकी इंचार्ज पर लगाए गंभीर आरोप 

दर्जनों की संख्या में व्यापारी प्रदेश प्रभारी राजेश अग्रहरी से मुलाकात की।और कहा कि चौकी इंचार्ज रामगंज आए दिन व्यापारियों को गाली देते रहते हैं व्यापारी नेताओं की बेज्जती करने पर उतारू है। ऐसे में इन चौकी इंचार्ज को तत्काल हटाया जाए।

चौकी इंचार्ज को हटाने की मांग

उसके बाद व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवींद्र त्रिपाठी से मुलाकात की व्यापारी काशी लाल कसौधन ने कहा कि,आज दिनांक 14 फरवरी को चौकी इंचार्ज रामगंज धीरेंद्र सिंह उसकी दुकान से पिकअप पकड़कर थाने ले गए।उसकी गाड़ी क्यों पकड़ कर लाया गया है। इसको पूछने ज़ब कुछ व्यापारी गए तो चौकी इंचार्ज धीरेंद्र सिंह द्वारा उनलोगों को भद्दी भद्दी गालियां दी गई।और साथ में पूरे व्यापारी समाज को गाली देते हुए कहा कि तुम लोग बनिया हो बनिया की तरह रहो नहीं तो सबको औकात में ला दूंगा। प्रदेश प्रभारी राजेश अग्रहरि तथा प्रदेश महामंत्री रवींद्र त्रिपाठी ने पुलिस अधीक्षक डाक्टर इलामारन से मिलकर यह कहा की ऐसे चौकी प्रभारी पर तत्काल कार्यवाही की जाय। व्यापारी नेताओं ने कहा कि सरकार व्यापारी उद्यमियों की रक्षा सुरक्षा स्वाभिमान रक्षा के लिए कटिबद्ध है व्यापारियों का कोई उत्पीड़न न कर सके कोई व्यापारियों को अपमानित न कर सके इसीलिए राष्ट्रीय व्यापार कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है।और प्रदेश में भी व्यापार कल्याण बोर्ड का गठन हुआ है। जहां सरकार व्यापारियों के सम्मान की बात कर रही है। वहीं पर यदि कोई पुलिस अधिकारी व्यापारियों को अपमानित करेगा तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पुलिस अधीक्षक से वार्ताकार कार्रवाई की मांग की गई है।

चौकी इंचार्ज को हटाया नहीं गया तो व्यापारी बाजार बंद करके करेंगे आंदोलन

रामगंज बाजार अध्यक्ष दीपक अग्रहरी ने कहा कि यदि व्यापारियों को अपमानित करने वाले चौकी इंचार्ज को स्थानांतरित करके उन पर कार्यवाही नहीं की गई तो व्यापारी विवश होकर बाजार बंद करेंगे और आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।