मुख्यमंत्री को फिर मिली बम से उडाने की धमकी

Share

लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में सीएम योगी को बम से उड़ाने की
धमकी देने का मामला सामने आया है। बीत दो अगस्त को पुलिस कंट्रोल रूम 112 के वाट्सएप नंबर पर संदेश आया। उसमें लिखा था। मैं सीएम योगी को तीन दिन के अंदर बम से उड़ा दूंगा।

जैसे ही मैसेज आया पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। वरिष्ठ अधिकारियों ने आनन-फानन में मामले का संज्ञान लेकर साइबर सेल और पुलिस को जांच सौंप दी। फिलहाल अभी तक संदेश भेजने वाले का पता नहीं चल सका है। जिस नंबर से संदेश भेजा गया था।

उसका पता लगानें पुलिस जुटी हुई है। इसके साथ ही वाटसएप को पत्र लिखकर उसकी जानकारी जुटाई जा रही है। प्रभारी निरीक्षक सुशांत गोल्फ  सिटी शैलेंद्र गिरी के मुताबिक धमकी भरा मैसेज आने पर 112 मुख्यालय के ऑपरेशन कमांडर सुभाष कुमार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई।

आरोपी के विषय में जानकारी जुटाने के लिए वॉट्सऐप को पत्र लिखा गया है। साइबर सेल की मदद से भी उसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है। उनका कहना है कि शाम को यूपी 112 के वाट्सएप नंबर पर शहीद खान नामक से एक मैसेज आया। जिसमें यूपी के सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी गई थी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा विभाग की सभी टीमों को सूचना देने के बाद आरोपी की तलाश की जा रही है।

4 फरवरी को लेडी डॉन ट्विटर अकाउंट से भी मिली थी धमकी लेडी डॉन नामक ट्विटर अकाउंट से इसी साल 4 फरवरी को एक ट्वीट किया गया
था। जिसमें सीएम योगी पर जानलेवा हमले की धमकी दी गई थी। इसके बाद
गोरखपुर के थाना कैंट में केस दर्ज किया गया था।

इस मामले की जांच में पता चला कि जिसने यह ट्वीट कर धमकी दी थी। वह फिरोजाबाद का रहने वाला सोनू नाम का अपराधी है जो आगरा की जेल में बंद है। इस ट्वीट में हापुड़ पुलिस को टैग किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *