लखनऊ। कांग्रेस नेता जावेद अहमद संदिग्ध परिस्थितियों में बीते 16 अगस्त से लापता हैं। मामले में परिजनों ने रायबरेली और लखनऊ के हुसैनगंज कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर दी है। मामले में पुलिस सर्विलांस की मदद से खोजबीन कर रही है।
रायबरेली व लखनऊ में दी गई तहरीर
रायबरेली जिले के रहने वाले जावेद अहमद 14 अगस्त को लखनऊ के लिए निकले थे। उनके बेटे कासिफ जावेद उन्हें रतापुर चौराहे तक छोड़कर भी आए थे।
उसके बाद 15 और 16 अगस्त को उनकी उनसे बात हुई। आखिरी बार जावेद 16 अगस्त सुबह 7: 40 बजे फैजाबाद जाने की बात कहकर बेटे से बात किए थे। उसके बाद से उनका परिवार वालों से कोई संपर्क नहीं हुआ। उनके दोनों नंबर बंद जा रहे हैं।
जिसके बाद परिजनों ने अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए रायबरेली व लखनऊ पुलिस से जल्द तलाश की गुहार लगाई है। हुसैनगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि एपी सेन रोड स्थित उदय राज लॉन में जावेद 15 अगस्त को ठहरे थे। 16 अगस्त की सुबह बेटे से अयोध्या जाने की बात कहकर लॉन से चले गए थे। मामले में परिजनों ने तहरीर दी है। रायबरेली कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज है। संबंधित थाना प्रभारी से संपर्क कर हरसंभव सहायता की जा रही है।
गौरतलब है कि जावेद अहमद पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता थे। इसके बाद राष्ट्रीय लोकदल में चले गए। पिछले दिनों आरएलडी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद के साथ उन्होंने भी दोबारा लखनऊ स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर सदस्यता ग्रहण की थी।