कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रवक्ता समेत कइयों नें थामा भाजपा का दामन

Share

 

 

 

 

 

अमेठी।एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव की तैयारी पूरे जोरों से अमेठी जनपद में चल रही है तो वही अमेठी जनपद में बीजेपी पार्टी से जुड़ने का सिलसिला भी जोरो से देखने को मिल रहा है, ऐसे में पिछले कई वर्षों से लगातार कांग्रेस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले जितेंद्र प्रताप सिंह पूर्व प्रवक्ता जिला कांग्रेस व अभय प्रताप सिंह गोवर्धनपुर पूरब दुआरा समेत शुक्रवार को अपने कई साथियों के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पहुंचकर थामा भाजपा का दामन, वही जितेंद्र प्रताप सिंह के साथ बजरंग बहादुर सिंह, मोहित सिंह पूरव दूआरा के साथ कई वरिष्ठ लोगों ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर पहुंचकर बीजेपी के साथ मिलकर चलने की बात कही।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष,जिला अध्यक्ष राम प्रकाश मिश्रा समेत कई वरिष्ठ नेता रहे शामिल

वही इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष राम प्रकाश मिश्रा समेत कई वरिष्ठ नेता भी शामिल रहे , वही इस दौरान जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि किस प्रकार से कांग्रेस ने उनके साथ क्या किया जिससे वह काफी आघात थे मगर जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद उनको जिस तरह से सम्मान मिला उसका वह तहे दिल से आभार व्यक्त करते हुए बताया कि यह हमारे लिए गैरों की बात है कि आज हम भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर काम करेंगे क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश से नहीं संपूर्ण भारतवर्ष में जिस प्रकार से कार्य किया है,उसे करने में कांग्रेस हमेशा ही विफल साबित हुई है ऐसे में देखा जा सकता है कि भारतीय जनता पार्टी आने वाले समय में पूरे भारतवर्ष की सबसे मजबूत पार्टी बनेगी।