Lucknow: दलित युवक की पुलिस हिरासत में मौत, सियासत गरमाई, चार पुलिसकर्मियों पर मुकदमा  

Share

लखनऊ । विकासनगर सेक्टर आठ अम्बेडकर पार्क में पुलिस की दबिश में पकड़े गए दलित युवक की थाने में मौत के मामले में सियासत गर्माती जा रही है। राजनीतिक दलों ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं मामले में सिपाही समेत चार आरोपी पुलिस कर्मियों पर गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ।

नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद रविवार को अमन गौतम के परिजनों से मिलने उसके घर पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री से 50 लाख मुआवजा देने और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

इसके अलावा पूर्व आईपीएस व अधिकार सेना प्रमुख अमिताभ ठाकुर ने भी पीडि़त परिजनों ने मुलाकात की है। वहीं सोमवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मृतक अमन के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचेंगे।

यह भी पढ़े : बेवफाई : गैंगरेप के बाद की गई महिला की हत्या, प्रेमी समेत तीन गिरफ्तार

चार पुलिसकर्मियों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा

दलित युवक की थाने में मौत के मामले में सियासत गर्माती जा रही है। राजनीतिक दलों ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। इसको देखते हुए विकासनगर थाने में तैनात शैलेंद्र समेत चार पुलिसकर्मियों पर गैर इरादतन हत्या और एससीएसटी एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। परिजनों का कहना है कि अमन की मौत पुलिस की पिटाई से हुई है। जबकि पुलिस का पक्ष है कि अचानक तबीयत बिगडऩे से उसकी मौत हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई है।

मायावती ने की कार्रवाई की मांग

शनिवार शाम को बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट लिखा कि यूपी की राजधानी लखनऊ में एक दलित युवक की पुलिस बर्बरता से हुई मौत अति-दुखद है। सरकार को दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और पीडि़त परिवार की हर संभव मदद करनी चाहिए। रविवार को दलित युवक की मौत के मामले में बसपा का एक प्रतिनिधि मंडल पीडि़त परिवार के घर पहुंचा।

चंद्रशेखर बोले, पुलिस दबिश देने जाती है या दबंगई करने

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नगीना से  सांसद चंद्रशेखर आजाद रविवार दोपहर अमन गौतम के परिजनों से मिलने उसके घर पहुंचे। उन्होंने कहा- जो लखनऊ में बैठकर पीडीए का नारा देते हैं, बटेंगे तो कटेंगे का नारा देते हैं, वह आज यहां पर नहीं आए।

मुख्यमंत्री योगी जी आपकी पुलिस दबिश देने जाती है या दबंगई करने?  हम पीडि़त परिवार के साथ खड़े हैं। सभी दलित संगठनों को आगे आना चाहिए। सीएम 50 लाख मुआवजा दें और सख्त कार्रवाई करें।

यह भी पढ़े: Lucknow: त्रिकोणीय प्रेम-प्रसंग में हुई थी आफताब की हत्या

सपा ने मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की

मोहनलालगंज सीट से सपा सांसद आरके चौधरी और सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया भी विकास नगर पहुंचे। यहां पीडि़त परिवार से मुलाकात की। साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।        

क्या है पूरा मामला

विकासनगर सेक्टर आठ अम्बेडकर पार्क में शुक्रवार देर रात जुआरियों को पकडऩे गई पुलिस ने दबिश दी थी। इस दौरान पुलिस ने 25 वर्षीय अमन को पकड़ लिया और उसे थाने ले आई थी। आरोप था कि पुलिसकर्मियों ने अमन को बुरी तरह से थाने के अंदर पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी जब परिजनों को लगी तो सभी आक्रोशित हो गए और यूपी 112 के पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया।

शनिवार शाम करीब पांच बजे को पोस्टमार्टम के बाद अमन के परिवारीजन ने खुर्रमनगर चौराहे पर सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। परिवारीजनों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान एक करोड़ रुपये मुआवजे और मृतक आश्रित के लिए सरकारी नौकरी और आरोपी  पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। घंटों विरोध प्रदर्शन चलता रहा। सैकड़ों लोग अमन के परिवारीजन की ओर से जुट गए। देखते-देखते सड़क के दोनों ओर भीषण जाम लग गया।

वाहनों के पहिए ऐसे थमे की इंच-इंच आगे बढऩे को मोहताज हो गए। परिवारीजन ने मांगे पूरी न होने तक शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया।


बवाल बढ़ता देख एसीपी गाजीपुर अनिद्य विक्रम सिंह, पुलिस उपायुक्त उत्तरी आरएन सिंह अन्य अफसर और थानों का पुलिस बल पीएसी मौके पर पहुंची। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने खुर्रमनगर से निशातगंज जाने वाले मार्ग पर बैरीकेडिंग कर दी थी।

सीसीटीवी में पुलिस अमन को साथ ले जाती दिखी

11 अक्टूबर 2024 शुक्रवार की रात 10.15 बजे अमन गौतम और उसके दोस्त सोनू को 4 पुलिसकर्मी अपने साथ हाथ पकड़कर पैदल लेकर जा रहे हैं। पीछे अमन की पत्नी और परिजन रोते हुए आ रहे हैं। मृतक की पत्नी का आरोप है कि पुलिसकर्मियों की पिटाई से अमन बेहोश हुआ।

अधिकारी बोले, अचानक बिगड़ी तबीयत

एडीसीपी जितेंद्र दुबे ने बताया शुक्रवार रात 112 को सूचना मिली कि विकास नगर सेक्टर-8 के अंबेडकर पार्क में जुआ चल रहा है। जिस पर पीआरवी गाड़ी 4830 मौके पर पहुंची। इस दौरान वहां पर कुछ लोग जुआ खेलते दिखाई दिए। जुआ खेल रहे लोग पुलिस की गाड़ी देखते ही वहां से भागने लगे।

दौड़ाकर दो लोगों को पकड़ा गया। जिनकी पहचान सोनू पुत्र श्रीकृष्णा और अमन गौतम पुत्र रेवती लाल गौतम के रूप में हुई। दोनों को पूछताछ के लिए गाड़ी में बैठाया, तभी अमन की हालत बिगडऩे लगी। जिसको इलाज के लिए तुरंत लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर से उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई है।

घर लाया गया शव, पुलिस फोर्स रही तैनात

रविवार शाम अमन गौतम का शव घर लाया गया। इस दौरान सुरक्षा को देखते हुए चार थानों की फोर्स और एक बटालियन पीएसी मौजूद रही। पूरा इलाका छावनी में बदल गया। माहौल खराब न हो इसलिए पुलिस कुछ देर बाद शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए लेकर निकल गई। विकासनगर के सेक्टर-9 में बने श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।