दर दर भटक रही है विधवा,कोई सुनने वाला नहीं

Share

दर दर भटक रही है विधवा,कोई सुनने वाला नहीं

दर दर भटक रही है विधवा,कोई सुनने वाला नहीं

लखनऊ।एक वर्ष से अधिक समय बीत गया है।एक विधवा महिला न्याय पाने के के लिए इस ऑफिस से उस ऑफिस के चक्कर लगा रही है।किसी भी आफिस में उसकी फरियाद कोई सुनने के लिए कोई तैयार नहीं है।इस दशा में पीड़िता क्या करे? कहां जाए? कुछ भी उसकी समझ में नहीं आ रहा है।

गोसाईगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव जहागीरपुर (मरगूल पुर) निवासी विधवा निशा शर्मा के अनुसार उनके ससुर रामानंद शर्मा द्वारा जो जमीने खरीदी गई थी वह आबादी में दर्ज है।

पीड़ित महिला के अनुसार इन जमीनो को उनके ससुर ने रजिस्ट्री करवाई हुई है और उसके सारे दस्तावेज उसके पास मौजूद है, पति के न होने से गांव के ही हरिओम शर्मा दबंगई के बल पर उसकी जमीनों पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे है।

महिला द्वारा इसका विरोध किए जाने पर हरिओम शर्मा की बेटियों ने उसकी लात घुसो से पिटाई कर दी थी तथा उसे भगा दिया था। इस मारपीट की शिकायत पीड़िता की ओर से स्थानीय थाने में की गई थी।

इसी बात को लेकर हरिओम शर्मा द्वारा बाहर से गुंडे बुलाकर महिला को परिवार समेत जान से मारने की धमकी दिलवाई जा रही है।,अब शिकायत कत्री महिला थाने से लेकर से सभी आलाधिकारियों के पास शिकायती पत्र देकर न्याय की ग़ुहार लगाती फिर रही है लेकिन पीड़ित महिला को कही न्याय नहीं मिल पा रहा है।

उस विधवा ने माननीय मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का भी दरवाजा खटखटाया और शिकायती पत्र देकर न्याय की ग़ुहार लगाई लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। पीड़िता की भागदौड़ व्यर्थ चली गई।

इसी बात से अनुमान लगाया जा सकता है कि मामले में आरोपी लोग दबंग होने के साथ साथ काफी प्रभाव शाली भी है इसी लिए हर जगह पीड़ित महिला की शिकायत को दबा दिया जाता है और उसे न्याय नही मिल पा रहा है।