डॉ शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी में बना NSUI छात्र संगठन, जुड़ने वाले युवाओं में काफी जोश

Share

शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी में बना छात्र संगठन, जुड़ने वाले युवाओं में काफी जोश

डॉ शकुंतला मिश्रा के NSUI के यूनिवर्सिटी अध्यक्ष आयुष सिंह के द्वारा सभी छात्र छात्राओं को संगठन से जुड़ने का मौका दिया जा रहा है।

सारे छात्र छात्राओं को संगठन में जोड़कर एक बड़ा छात्र संगठन बनाया जा रहा है ।

इस संगठन में सामाजिक कार्य , छात्रों पर यूनिवर्सिटी में होने वाले अत्याचारों चाहे वह यूनिवर्सिटी द्वारा या किसी बाहरी व्यक्ति के द्वारा किया गया हो तो ,

इस संगठन में सभी मिलकर इसकी आवाज उठाएंगे और छात्राओं को पढ़ाई से संबंधित या प्रशासन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्याओं में मदद की करेगें।

आयुष सिंह ने बताया की हमारी संस्था यूनियन जैसे ABVP, समाजवादी, उसी तरह NSUI है।
इस संस्था की स्थापना सन 1971 में इंदिरा गांधी द्वारा स्थापित की गई थी।

संगठन में जुड़ने के लिए काफी छात्र उत्साहित है वह बहुत से छात्र इसमें जुड़ भी चुके हैं।

जुड़ने वालों में कुछ विकलांग वह कुछ नेत्रहीन भी हैं हमारी संस्था से जुड़ कर इन लोगों में भारी उत्साह है ।

एक उम्मीद की किरण संगठन से जुड़ने वाले छात्रों के दिल में जगी है कि कोई उनके लिए उनकी समस्याओं के लिए उनके सहयोग के लिए खड़ा हो रहा है ।

इन सभी छात्रों को संगठन में जोड़कर एक बड़ी संख्या में संगठन तैयार किया जा रहा है ताकि भविष्य में आने वाले किसी भी समस्या का सामना यह संगठन मिलकर करें।