विश्व कप-2023 इकाना स्टेडियम : सुरक्षा व्यवस्था और दर्शकों की सुविधा के लिए रूट चार्ट जारी

Share
युवा मीडिया, लखनऊ।  इकाना स्टेडियम में वल्र्ड कप मैच को लेकर पुलिस कमिश्नरेट ने सुरक्षा व्यवस्था और पार्किंग को लेकर रूट प्लान जारी किया है। 12 अक्टूबर से होने वाले मैचों में लोगों की भीड़ और वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी की संभावना के मद्देनजर पार्किंग स्थल चिन्हित कर दर्शकों की सुविधा के लिए मैप भी जारी किया गया है। यही नहीं डायवर्जन प्लान भी तैयार हैं। स्टेडियम परिसर समेत 11 जगहों पर पार्किंग स्थान को चिन्हित किया गया है।

वीआईपी दर्शकों के साथ आने वाले सुरक्षा कर्मियों को भी बिना पास नहीं मिलेगा प्रवेश

संयुक्त पुलिस आयुक्त उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेयी (इकाना) इण्टरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 12 अक्टूबर से 3 नवंबर तक क्रिकेट विश्व कप-2023 मैच खेला जाना प्रस्तावित है। दर्शकों की सहूलियत के लिए स्टेडियम में पहुंचे से लेकर पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
सुरक्षा के मद्देनजर एसपी- 08, एएसपी-15, सीओ-33, निरीक्षक- 129,उप निरीक्षक -457,एमएसआई-26, हेड कांस्टेबल / कांस्टेबल -1434, महिला कांस्टेबल -325, होमगार्ड -77, व 6 कम्पनी पीएसी फोर्स की ड्यूटी  लगाई गई है। साथ ही मैच के दिन ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए डायवर्जन की व्यवस्था की गई है। दर्शक पार्किंग व स्टेडियम का मैप एक बार अवश्य देखकर आये। स्टेडियम में पास धारक वाहन ही प्रवेश पायेंगें। बिना पास के वाहन का प्रवेश निषेध होगा। ड्यूटी पर लगे कर्मचारी भी वाहन पर ड्यूटी पास होने पर वाहन लेकर जायेंगे अन्यथा गेट-1 के आगे वाहन पार्क कर पैदल प्रवेश करेंगे। वाहन पास की पार्किंग पूर्व निधारित पार्किंग स्थल पर की जायेगी, जो पास में अंकित होगा व रंग के हिसाब से मैप में अंकित है। सुरक्षाकर्मी जो विशिष्ट व  अति विशिष्ट दर्शकों के साथ आयेंगे, उन्हें अन्दर जाने की अनुमति नहीं होगी। मैच के दिन टिकटों की बिक्री का कोई काउंटर स्टेडियम में नहीं होगा।
अत: पूर्व से ही टिकट (हार्डकॉपी) खरीद कर लेकर आये। ऑनलाइन बुकिंग की दशा में टिकट की हार्डकॉपी प्राप्त कर लेकर आये हार्डकापी न होने की दशा में प्रवेश निषेध होगा। शहीद पथ पर कोई भी वाहन रुक कर न तो सवारी लेंगे और न ही सवारी उतारेंगे। पकड़े जाने पर विधिक कार्रवाई की जायेगी।

टी-20 मैच की तरह पार्किंग व्यवस्था

विश्व कप के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है।  टी-20 मैच की तरह की ही पार्किंग ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। पहले के मैच में दो पार्किंग खाली स्थल रह गए थे। अगर इस बार वाहनों का दबाव बढ़ता है तो इन दोनों पार्किंग स्थलों पर भी गाडिय़ां पार्क कराई जाएंगी। पुलिस किसी भी दशा में स्टेडियम के नजदीक वाहनों को पार्क नहीं होने दिया जाएगा। पार्किंग के लिए भी कलर कोडेड पास टिकट के साथ ही जारी किया गया है। ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कर स्टेडियम आने की अपील की जाएगी।

ड्यूटी पर न मिलने पर होगी कार्रवाई

जेसीपी उपेन्द्र कुमार अग्रवाल के मुताबिक इस मैच को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस सभी पार्किंग स्थानों को चिन्हित किया है। इससे पहले आयोजित एक दिवसीय व टी-20 मैच के समय आई समस्याओं को इस बार दूर करने पर मंथन किया गया है। स्टेडियम के अंदर और बाहर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को कलर कोडेड पहचान पत्र जारी किया गया है। ड्यूटी पर तैनात जो पुलिसकर्मी अपने स्थान पर नहीं मिलेंगे, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी होगी।

नो पार्किंग जोन में पार्क करने पर कार्रवाई

वाटर टैंक तिराहे से पलासियो मॉल की सड़क नो पार्किंग जोन होगी। यहां पर पार्क होने वाली गाडिय़ों को क्रेन से हटाकर उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जायेगी। इकाना स्टेडियम व पलासियो मॉल के सामने कोई पार्किंग जोन नहीं होगा। अहिमामऊ चौराहे पर जी-20 तिराहा व पीएचक्यू की सर्विस लेन नो पार्किंग जोन होगी। इकाना के सामने का रैम्प पूर्णत: प्रतिबन्धित रहेगा।

इधर रहेगी पार्किंग व्यवस्था::

1-नार्थ / साउथ स्टैण्ड के दर्शकगण के वाहन पार्किंग पी-5,6,9 में पार्क होगी।
2-ईस्ट वेस्ट स्टैण्ड के दर्शकगण के वाहन पार्किंग पी 7, 8, 10, 11 में पार्क होगी।
3-वाहन पास होने पर पी-जीरो,पी-1, पी-2,पी-3 व पी-3 ए पर पार्किंग सीमित संख्या में अनुमन्य होगी।
4 -दो पहिया वाहनों की पार्किंग पी-4 में होगी।

नकली टिकट पाए जाने पर होगी कार्रवाई

टिकट अधिकृत स्थान / विक्रेताओं के द्वारा टिकट स्कैन करने पर नकली टिकट पाये जाते है तो संबंधित दर्शक के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।  बोतल, लाइटर, केन, ज्वलनशील पदार्थ, आतिशबाजी, हथियार, लोहे की वस्तु व अन्य आपत्तिजनक वस्तु / पोस्टर आदि का प्रवेश वर्जित होगा। सिक्के व बैग भी प्रतिबंधित होंगे। मैच प्रारंभ होने के 3 घंटे पूर्व प्रवेश दिया जायेगा। रात 8.30 बजे तक अंतिम प्रवेश दिया जायेगा फिर प्रवेश अनुमन्य नहीं होगा । स्टेडियम में दोबारा प्रवेश अनुमन्य नहीं है अर्थात मैच छोड़कर बाहर निकल जाने पर दोबारा स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिलेगा।

मैच शेड्यूल

12 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका
16 अक्टूबर :ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका,
19 अक्टूबर : श्रीलंका-नीदरलैंड
29 अक्टूबर : भारत-इंग्लैंड
3 नवंबर : नीदरलैंड-अफगानिस्तान