रवीन्द्र सिंह, युवा मीडिया लखनऊ।
अपना पैसा मांगने पर दबंगों ने दलित वृद्ध को जाति सूचक गलियां दी और लाठी डंडों से उसको पिटाई भी कर दी।इस मामले मे चौकी प्रभारी गंगागंज ने कार्यवाही करने के बजाय दबरदस्ती सुलह कर लेने का दबाव बनाया।
ये शिकायत निवासी 70 वर्षीय वृद्ध पच्चू लाल पुत्र स्वर्गीय मैकू निवासी की ओर से गोसाईगंज कोतवाली मे दर्ज कराई गई है।
शिकायत कर्ता के अनुसार उसने चमरतलिया निवासी अशोक वर्मा पुत्र मंशाराम को डेढ़ वर्ष पहले अपना खेत बोने के लिए दिया था। खेत बोने के बदले में पच्चू लाल को 17000 हजार रूपए वार्षिक मिलना था। शिकायत कर्ता ने बताया कि खेत बोने वाले अशोक वर्मा पर उसका बीस हजार रुपए बकाया था।वह यह धन राशि देने में आनाकानी कर रहा था।
पच्चू लाल 14 मई 2024 को 5 बजे अपना बकाया धन मांगने अशोक के घर पहुंजा तो उन्होंने उस वृद्ध को गन्दी गन्दी गालियों के साथ ही जाति सूचक गालियां भी दी । इसके अलावा उस वृद्ध की लात घूसों से धुनाई कर दी।
पीड़ित के अनुसार उसे जान से मार देने की धमकी भी दी गई।
शोर सुनकर मौके पर गांव के संजय कुमार,अजय कुमार, देवेन्द्र कुमार और अर्जुन भी मौके पर पहुंच गए। उसी समय अशोक ने भी अपने परिवार के मुकेश वर्मा,धनेश वर्मा को बुला लिया।इन सभी ने बीच-बचाव करने वाले लोगों को भी गालियां देकर भगा दिया।
इस मारपीट की शिकायत पीड़ित की ओर से कोतवाली के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी गंगागंज में की। चौकी पर दरोगा अनुज कुमार ने भी पीड़ित व्यक्ति को गालियां दी और उसे अपने दबाव में लेकर जबरदस्ती सुलह करवाना चाहा।
लेकिन वे अपने इस कार्य में सफल रही हो पाए। पीड़ित के अनुसार जो लोग उसके बचाव में आए दरोगा जी ने उनके विरुद्ध 323 का मुकदमा दर्ज कर लिया।
पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि उसे पीटने वालों से दरोगा ने मोटी रकम एंठ ली होगी इसी लिए वे उनके बचाव का काम कर रहे थे। समाचार लिखे जाने तक वृद्ध पच्चू लाल की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी।