आप जितने ज्यादा वोटों से जिताएंगे उतनी ही ताकत से काम करूंगी : मेनका गांधी
जात पात से ऊपर उठकर मैंने किया काम और आप भी इन सबसे ऊपर उठकर करें मतदान:मेनका गांधी
लंभुआ सुलतानपुर।लोकसभा चुनाव का मतदान जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, राजनीतिक दल वैसे ही चुनाव प्रचार मे अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम मे सुल्तानपुर से लोकसभा भाजपा प्रत्याशी व सिटिंग सांसद मेनका संजय गांधी ने शुक्रवार को लंभुआ विधानसभा में दर्जनों नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया।
वहीं प्रदीप कुमार सिंह उर्फ दीपू सिंह के नेतृत्व में बुधापुर में हुई जनसभा इस दौरान दीपू सिंह ने बुके एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान संबोधित करते हुए मेनका गांधी ने कहा मैंने बिना किसी भेदभाव के जाति पाति से ऊपर उठकर काम किया सब की मदद की। मै आप सब की मां हूं एक मां से जो हो सकता है वह सब मैं कर रही हूं।
इस दौरान अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों की उपलब्धियां को गिनाते हुए कहा कि आपने नवोदय विद्यालय,कृषि विज्ञान केंद्र,पॉलिटेक्निक कॉलेज और अग्निशमन केंद्र बनाने को बोला था मैने बना दिया।मैंने अपने कार्यकाल में करोड़ों रुपये की सौगात लाई,500 सौ से ज्यादा गरीब बेटियों की शादियाँ करायी।5000 दिव्यांगों को व्हीलचेयर एवं ट्राई साइकिल दिलवाने का काम किया,आपने कहा बिजली ट्रांसफार्मर क्षमता बढ़ा दो बढ़ा दिया,जो जो मांगा मैंने वह सब दिया।
मैंने सुल्तानपुर में अपने पांच साल के कार्यकाल में एक लाख तीस हजार लोगों को प्रधानमंत्री आवास देने का काम किया। चुनाव बाद दो महीने के अंदर एक लाख और आवास देने का काम करूंगीं। सुल्तानपुर में जो एक निराशा का माहौल था मैंने उसे आशा में बदलने का काम किया।
उन्होंने लोगों से विकास के नाम पर अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर आपको एक ताकतवर सांसद और एक ताकत वर पार्टी चाहिए तो आपको कमल के बटन को दबा कर अपनी माँ को जिताने का काम करे।मैं एक माँ हूं माँ सब को खुश देखना चाहती हूं मेरे से जितना हो सकता है मैं उतना लोगों की मदद करती हूँ।
विपक्ष पर साधा निशाना बोली विपक्षी पार्टियां जातिवाद में खड़े किए प्रत्याशी
वहीं विपक्ष पर हमला करते हुए बोला कि विपक्षी पार्टियों ने दो जातियों से प्रत्याशी उतार कर लोगों को भ्रमित करने का काम किया। और आप भी जात पात से ऊपर उठकर मतदान करें।
बेरोजगारी के सवाल पर क्या बोली मेनका गांधी ?
इस दौरान मीडिया ने बेरोजगारी पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि दोबारा में सांसद बनती हूं तो स्किल डेवलपमेंट एवं मुद्रा लोन योजना पर विशेष काम करूंगी जिससे लोगों को रोजगार मिल सके।
कार्यक्रम में लोग रहे मौजूद
इस दौरान कार्यक्रम आयोजक प्रदीप कुमार सिंह उर्फ दीपू सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष लंभुआ अवनीश सिंह उर्फ अंगद, विधायक प्रतिनिधि पंकज वर्मा,देवी सिंह पूर्व प्रधान एल के दुबे वरिष्ठ भाजपा नेता, सुमन राव करी भाजपा नेत्री,स्वतंत्र सिंह, भाजपा नेता सूर्यसेन सिंह,महेंद्र सिंह कमलेश सिंह, राकेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह एवं हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे