अमेठी जनपद के विकास खण्ड जामों के राजस्व गांव कमालपुर में स्वामित्व योजना के अंतर्गत शनिवार को घरौनी वितरण कार्यक्रम का रखा गया आयोजन जिसमें लगभग 20 लोगों को ग्राम प्रधान रमेश चंद्र गौड़ व ब्लॉक कर्मचारी के द्वारा घरौनी वितरण की गई जिन लाभार्थियों को घरौनी दी गई उनके नाम हैं धर्मराज पांडेय उमाशंकर पांडेय मंजू पांडेय रामेश्वर यादव हनुमान दत्त ओम प्रकाश अवधेश कुमार संतोष कुमारी बुधना रतिपाल सतनारायण नागेश्वर यादव वाहिद अहमद जागेश्वर यादव राम शंकर राम सुमेर यदि लोगों को दी गई।