ग्राम प्रधान नें घरौनी वितरण कार्यक्रम का किया आयोजन

Share

 

 

 

 

अमेठी जनपद के विकास खण्ड जामों के राजस्व गांव कमालपुर में स्वामित्व योजना के अंतर्गत शनिवार को घरौनी वितरण कार्यक्रम का रखा गया आयोजन जिसमें लगभग 20 लोगों को ग्राम प्रधान रमेश चंद्र गौड़ व ब्लॉक कर्मचारी के द्वारा घरौनी वितरण की गई जिन लाभार्थियों को घरौनी दी गई उनके नाम  हैं धर्मराज पांडेय उमाशंकर पांडेय मंजू पांडेय रामेश्वर यादव हनुमान दत्त ओम प्रकाश अवधेश कुमार संतोष कुमारी बुधना रतिपाल सतनारायण नागेश्वर यादव वाहिद अहमद जागेश्वर यादव राम शंकर राम सुमेर यदि लोगों को दी गई।